मुख्य गवाह ही गवाही देने नहीं आया, इसलिए किया कोर्ट ने कांडा को बरी, गिनवाई और वजहें भी!

Geetika Suicide Case Update: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य गवाह कोर्ट में गवाही देने ही नहीं पहुंचा, इस वजह से अदालत ने आरोपी गोपाल कांडा को बरी कर दिया।

Geetika Suicide Case Update

Geetika Suicide Case Update

26 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 26 2023 3:50 PM)

follow google news

Geetika Suicide Case Update: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य गवाह कोर्ट में गवाही देने ही नहीं पहुंचा, इस वजह से अदालत ने आरोपी गोपाल कांडा को बरी कर दिया। इसके साथ-साथ गोपाल कांडा को बरी करते हुए अदालत ने कई और वजहें भी गिनवाई हैं। इस केस में पुलिस ने जब चार्जशीट दाखिल की थी, उस वक्त 65 गवाह पेश किए गए थे। इसमें 32 पुलिसवाले, गीतिका के परिवार के 5 लोग, 5 जज, कंपनी के पूर्व 5 कर्मचारी पेश किए थे, बाकि फोरमल विटनस थे।

Geetika Sharma Suicide Case Update

स्पेशल जज विकास ढल ने अपने फैसले में कहा, ' अभियोजन पक्ष आपराधिक साजिश रचने, परेशान करने और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों को साबित नहीं कर पाया।'

कोर्ट ने कांडा को बरी करते हुए कई वजहें गिनवाईं।

पहली वजह - कोर्ट ने शुरुआत में ही कांडा के ऊपर बलात्कार की धारा को हटा दिया था। दरअसल, पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें ये कहा था कि कांडा ने गीतिका के साथ रेप किया था, जब कि अदालत ने चार्ज की स्टेज पर ही ये आरोप हटा दिया था।

दूसरी वजह - पुलिस ने कहा था कि गीतिका ने कांडा की वजह से दुबई में नौकरी छोड़ी, कांडा ने गीतिका को सनडेल एजुकेशन सोसाइटी का प्रेसिडेंट बनवाया और बाद में हटवा दिया और कांडा ने जब एमबीए कोर्स की फीस मांगी, इन वजहों से गीतिका परेशान थी, जब कि कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ये साबित करने में असफल रहा।

तीसरी वजह - केस का अहम गवाह चनशिवरूप गवाही देने ही नहीं आया। ऐसे में केस कमजोर हुआ। चनशिवरूप ने कहा था कि कांडा गीतिका को परेशान कर रहा था, लेकिन उसने ये गवाही कोर्ट में नहीं दी।

चौथी वजह - सुसाइड नोट तो इस मामले में था, लेकिन उससे कुछ साफ नहीं हो रहा था।

पांचवीं वजह - गीतिका ने खुदकुशी से पहले 6 काल्स की थी। पुलिस ने 3 काल्स की जांच ही नहीं कि ये काल्स किसने और क्यों की थी?  ऐसे में कोर्ट का कहना है कि ये संभव है कि किसी और ने खुदकुशी के लिए उकसाया हो।

छठी वजह - कोर्ट ने कहा कि बचाव पक्ष का कहना था कि गीतिका ने दिल्ली आने से पहले मुंबई में किसी से शारीरिक संबंध बनाए थे। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से भी हुआ था। इस वजह से परिवार में झगड़ा हुआ था। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

7वीं वजह - गीतिका के सुसाइड से करने से पहले उसकी मां ने उसे फोन किया था, लेकिन गीतिका ने फोन नहीं उठाया। कोर्ट ने कहा कि ये असामान्य बात है कि मां ने गीतिका को इतनी बार फोन किया, जब कि वो बगल वाले कमरे में सो रही थी। क्यों गीतिका की मां उसे काल कर रही थी? ऐसी कौन सी बात थी, जो गीतिका की मां उससे इतनी देर रात करना चाहती थी?

कोर्ट ने यहां तक कहा कि 12 वीं गीतिका को कांडा ने 2 सालों में डायरेक्टर बनाया, BMW कार गिफ्ट की, उसे मनाने दुबई गया, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वो गीतिका के प्रति आर्कषित था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp