गोपाल कांडा के बरी होने पर क्या बोले गीतिका के घर वाले

Geetika Sharma Suicide Case Family Reaction: कोर्ट का फैसला आने के बाद मंगलवार को गीतिका के भाई अंकित कुमार ने कहा, 'कोर्ट के फैसले से निराश है।'

Geetika Sharma Suicide Case

Geetika Sharma Suicide Case

26 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 26 2023 11:45 AM)

follow google news

Geetika Sharma Suicide Case Family Reaction: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है। उधर,  कोर्ट का फैसला आने के बाद मंगलवार को गीतिका के भाई अंकित कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, '11 साल तक हमारा परिवार भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव से गुजरता रहा है। आज दिल्ली की कोर्ट के फैसले से हम लोग टूट गए हैं, निराशा हाथ लगी है। मेरे 66 साल के पिता जी सदमे की स्थिति में हैं। हमारा परिवार आगे केस लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। हमारी मांग है कि राज्य सरकार कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करे।' उन्होंने अपनी जान का खतरा होने का भी दावा किया है।

Geetika Sharma Suicide: गीतिका ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली में अशोक विहार स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। इस सिलसिले में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कांडा को इस मामले में 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी। इस मामले की दूसरी आरोपी अरुणा चड्ढा को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। गीतिका की मौत के करीब छह महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली थी।

गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपाला कांडा के खिलाफ चार्जशीट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत आरोप चार्जशीट दायर की थी, लेकिन चार्ज की स्टेज में अदालत ने रेप की धाराओं को हटा दिया था। इसके अलावा उन पर आईपीसी की सेक्शन 120 बी, 201, 466 ,468 और 469 के तहत भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 

इसमें अभियोजन पक्ष ने तमाम गवाहों और अन्य सबूतों के कोर्ट के समक्ष रखा, दूसरी ओर बचाव पक्ष के वकील कपिल सांखला ने भी अदालत में जोरदार तरीके से बहस की, लेकिन अदालत ने अब अपना फैसला सुनाया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp