गया में मास्क पहने बदमाशों ने गोल्ड लोन दिलाने वाली एजेंसी में लूटपाट की. ये घटना 3 अगस्त की शाम को हुई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को काबू कर लिया और महज 12 मिनट में ही 2 किलो सोना और 3 लाख रुपये कैश लूट लिए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गया में मास्क पहने बदमाशों ने महज 12 मिनट में 2 किलो सोना और 3 लाख कैश लूटा
gaya robbery case 2 kg gold and 3 lakh cash looted in 12 minutes crime news
ADVERTISEMENT
04 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ये घटना गया-नवादा मुख्य मार्ग पर वजीरगंज चौराहे के पास चंदन मार्केट में हुई. यहां एक नामी गोल्ड लोन वाली एजेंसी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय एजेंसी में चार कर्मचारी थे. तभी दो युवक पहले कस्टमर बनकर वहां आए. इनके कुछ देर बाद ही दो इनके साथी भी आ गए और फिर चारों ने मिलकर सभी लोगों को गनप्वाइंट पर ले लिया. घटना के समय एजेंसी मैनेजर वहां नहीं थे.
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने चारों कर्मचारियों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया और एक कोने में सभी को बैठा दिया. इसके बाद दो बदमाशों ने कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी और दो अन्य लॉकर रूम में गए. एक कर्मचारी से लॉकर की चाबी छीनकर बदमाश लॉकर खोलने लगे. तभी अलार्म बजने लगा.
उसके बाद बदमाश पीछे हट गए और एक कर्मचारी को धमकी देकर लॉकर रूम में ले आए. कर्मचारी मनजीत की मदद से पहले अलार्म बंद कराया और फिर लॉकर ओपन कराया. इसके बाद उसमें रखे गए करीब 3 लाख रुपये कैश और 2 किलो सोना लूट लिया. लूटे हुए सामान को एक बैग में रखकर चारों बदमाश अलग-अलग दो मोटरसाइकिल से भाग निकले. सीसीटीवी में बदमाश मास्क और हेलमेट लगाए देखे गए हैं.
ADVERTISEMENT