Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuriya) की हत्या कर दी गई. टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी (Jitendra Gogi Gang) की हत्या की थी जिसके बाद ये बदला लिया गया है. रोहिणी शूटआउट (Rohini Shootout) के बाद सोशल मीडिया (Social Media Gangwar) पर चला था धमकियों का दौर, "हम चुप बैठे हैं इसका मतलब ये नही की हम मर गए जल्दी धमाका होगा, सड़कों पर ख़ून नहीं सूखेगा जंग के नियम बदल चुके है" 24 सितम्बर 2021 को रोहिणी कोर्ट रूम में हुए दिल दहलाने वाले शूटआउट में दिल्ली का नामी गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के बाद कुछ इस तरह का बयान सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल थे जिसमें यह गैंग एक-दूसरे पर हमला करने और खून की नदियां बहाने का दावा कर रहे थे। गोगी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे मैसेज वायरल हो रहे थे जिससे दिल्ली पुलिस के माथे पर शिकन थी। जितेंद्र गोगी के साथी रहे नामी गैंगस्टर काला जठेड़ी और लारेंस बिश्नोई ग्रुप की तरफ से उसकी लाश की फ़ोटो के साथ एक मैसेज वायरल किया गया था जिसमे लिखा है "नई जंग कि शुरूवात है जो हमारे साथ नहीं है अब से अपना सभी ध्यान रखना अब इस जंग में कोई सुरक्षित नहीं कोई जायज़ हो या नहीं आज से सड़कों पर ख़ून नहीं सूखेगा जंग के नियम बदल चुके है नय नियम कि पालना करते हुए जो भी मिला जहां भी"
गोगी गैंग ने कर रखी थी टिल्लू बदमाश को मारने की तैयारी, ऐसे दी थी सोशल मीडिया पर एक दूसरे को धमकी
Tillu Tajpuriya Murder: रोहिणी शूटआउट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद अब तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया को मारकर बदला लिया गया है, जितेंद्र गोगी की मौत से ही चल रहे थे धमकी भरे मेसेज.
ADVERTISEMENT
Social Media
02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 9:37 AM)
ADVERTISEMENT
Gogi Gang: दरअसल गोगी की हत्या (Gogi Murder) दिल्ली में गैंगस्टरो के बीच मे होने वाली गैंगवार (Gangwar) का नतीजा थी और गोगी की ह्त्या का आरोप उसके सबसे बड़े दुश्मन सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर लगा था। पुलिस की शुरुआती जांच में ये निकलर सामने आया है कि मंडोली जेल में बंद टिल्लू ने ही गोगी की हत्या की साजिश रची थी और इसी खतरनाक साजिश के तहत उसने अपने गुर्गे उमंग और विनय यादव के पास राहुल और जग्गा नाम के ये शूटर भेजे थे। पुलिस ने इस शूटआउट के बाद उमंग और विनय को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा और भी कई संदेश साफ़ थे जो इशारा कर रहे थे कि गोगी की मौत के बाद दिल्ली- एनसीआर में खून खराबा रुकने वाला नही है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गोगी की मौत के बाद रातों रात दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर 1 से गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और मंडोली 15 नंबर जेल से गैंगस्टर संपत नेहरा को राजस्थान की जेल में शिफ्ट किया था। संपत नेहरा मंडोली में उसी जेल में बंद था जहां गोगी की मौत का आरोपी टिल्लू ताजपुरिया बंद था।
ADVERTISEMENT