Kanpur Gangster Wife Gangraped: इस गैंगस्टर के नाम से इलाके के लोग थर-थर कांपते थे। पुलिस की फाइलें उसके खिलाफ दर्ज फिरौती और वसूली के संगीन मामलों से पटी पड़ी थीं। मगर गैंगस्टर के जेल जाते ही लोगों के मन से उसका खौफ काफूर हो गया। इतना कि सामान लेने पड़ोस के प्रोविजन स्टोर गई उसकी बीवी की स्टोर चलाने वाले ने ही इज्जत लूट ली।
गैंगस्टर जेल गया तो उसकी बीवी की इज्जत लूट ली
गैंगस्टर जिसके जेल जाने पर उसका खौफ इतना कम हुआ कि हो गया उसी की बीवी का गैंगरेप।
ADVERTISEMENT
Crime Tak
05 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 5 2024 6:55 PM)
पड़ोसी ने ही लूटी इज्जत
ADVERTISEMENT
जी हां, ये वाकया है कानपुर के बिल्हौर इलाके का। जहां जेल में बंद गैंगस्टर की बीवी 1 अप्रैल की रात नौ बजे के आसपास पड़ोस के स्टोर से सामान लेने गई थी। स्टोर मालिक के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था। दोनों ने बहाने से महिला को स्टोर के पिछले हिस्से में बुलाया और डरा-धमका कर उसकी इज्जत लूट ली। उसे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने 4 दिन बाद लिखी एफआईआर
किसी तरह जान बचा कर घर पहुंची पीड़िता ने उत्तरीपुरा पुलिस चौकी और बिल्हौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की। मगर पुलिस ने बिना जांच एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में पीड़िता के जोर देने पर दोनों आरोपियों पर शांति भंग की कार्यवाही कर मामले को टालने की कोशिश की। पर चार दिन बाद मामला सोशल मीडिया में उठने के बाद दबाव बढ़ने पर आखिरकार 4 अप्रैल को महिला की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप और SC-ST Act की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT