तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, रोहिणी शूटआउट में आया था नाम

Tihar Jail Gangwar: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई.

Social Media

Social Media

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 12:05 PM)

follow google news

Tihar Jail Gangwar: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuriya) की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था. टिल्लू पर जानलेवा हमले के बाद उसे दीनदयाल हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया. जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था. टिल्लू ताजपुरिया ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई थी. बदला लेने के लिए राइवल गैंग के लोगों ने जेल में ही टिल्लू की हत्या कर दी. लोहे की रॉड से योगेश टुंडा और उसके साथी ने हमला किया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन एक महीने के अंदर ये दूसरे गैंगस्टर की हत्या हुई है.

GANGSTER Tillu Tajpuria | Social Media
    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp