अरविंद ओझा की रिपोर्ट
अजरबैजान से लाए जा रहे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई , सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड
Anmol Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान रवाना हो गई है.
ADVERTISEMENT
Gangster Sachin Bishnoi
30 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 30 2023 8:11 PM)
Anmol Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आज रात तक अजरबैजान पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, अगले 2 दिनों में सुरक्षा एजेंसियां सचिन विश्नोई को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर दिल्ली एयरपोर्ट ले जाएंगी. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से भाग गया था. अगर सचिन बिश्नोई भारत आते हैं तो कई बड़े खुलासे होंगे.
ADVERTISEMENT
लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था. सचिन ने भारत में रहकर मूसेवाला की हत्या की योजना बनाई और फिर दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया. वहीं, संयुक्त अरब अमीरात से भारत निर्वासन के बाद एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि एनआईए की एक टीम इस निर्वासन की सुविधा के लिए और उसे भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा, बराड़ निर्दोष लोगों और व्यापारियों की लक्षित हत्याओं में शामिल था.
स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में एक एसीपी, 2 इंस्पेक्टर समेत करीब 4 अफसरों की टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो गई है.
बता दें कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. शूटरों ने उनकी कार को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की. शूटरों ने उनकी कार को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के थे. नरसंहार कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर 24 गोलियों के निशान मिले थे. यानी हत्यारे मूसेवाला को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे.
ADVERTISEMENT