Atiq on the Way to Prayagraj: डरे हुए डॉन ने कहा, मीडिया की वजह ज़िंदा हूं, कैमरे न होते तो क़त्ल हो जाता

Atiq on the Way to Prayagraj: प्रयागराज हत्याकांड में उमेश पाल की हत्या के आरोपी और उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद इस वक़्त पुलिस के काफिले के साथ 1300 किलोमीटर के सफर पर है। पुलिस उसे हत्याकांड का आरोपी बनाकर प्रयागराज कोर्ट में पेश करना च

मीडिया की गाड़ियों के घेरे में आगे बढ़ता काफिला। इसी गाड़ी में है यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद

मीडिया की गाड़ियों के घेरे में आगे बढ़ता काफिला। इसी गाड़ी में है यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद

12 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 12 2023 6:08 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन और प्रयागराज हत्याकांड का आरोपी अतीक अहमद इस वक़्त बहुत डरा हुआ है,लेकिन ये माफिया मैन मीडिया का शुक्रगुजार है। क्योंकि ये बात उसने साबरमती जेल से प्रयागराज जाने के रास्ते में कम से कम दो बार जरूर कही कि अगर वो इस वक़्त ज़िंदा है तो मीडिया की वजह से...क्योंकि मीडिया की पहरेदारी ने पुलिस के हाथ पैर बांध रखे है...वर्ना कब का खेल हो चुका होता। 
यूपी का डॉन अतीक अहमद के डर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जिस कानून को वो ठेंगे पर रखता था..अब उसी कानून की दुहाई देकर कोर्ट का शुक्रिया अदा करता नज़र आ रहा है। 

राजस्थान के बूंदी में जब अतीक उतरा तो मीडिया के कैमरों को देखकर शुक्रिया कहा


यूपी के प्रयागराज जाने के रास्ते में जब वो राजस्थान के बूंदी में उतरा तो वहां उसने मीडिया के माइक पर आकर एक छोटी सी बात कही जिसमें उसकी दहशत साफ महसूस की जा सकती है। अतीक अहमद ने कहा कि उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। उमेश पाल की हत्या के बारे में उसने एक बार फिर खुद को फंसाए जाने की दलील देते हुए कहा कि वो जेल में था, उसे इस बारे में कुछ भी नहीं पता। 
उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में ही आरोपी बनाकर यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुँच रही है। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज पहुँचाया जा रहा है। और प्रयागराज जाने के रास्ते में उसका या यूं कहें यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बूंदी होता हुआ मध्यप्रदेश के शिवपुरी तक पहुँच चुका है। अब उसे झांसी के रास्ते से प्रयागराज ले जाया जाएगा। 
राजस्थान के बूंदी में डाबी थाना में ये काफिला कुछ देर के लिए रूका। तो वहां वैन से नीचे उतरते ही अतीक ने मीडिया के कैमरे और माइक पर अपनी और अपने परिवार के बर्बाद होने की बात कही। उसने साफ साफ कहा है कि माफियागीरी तो कब की खत्म हो चुकी है...लेकिन ये बात हम अब भी कह रहे हैं कि उमेश पाल की हत्या का हमसे कोई लेना देना नहीं हम जेल में बंद थे।  

प्रयागराज की तरफ तेजी से बढता अतीक को ले जाने वाला पुलिस का काफिला


अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज तक पहुँचाने की जिम्मेदारी जिस पुलिस टीम पर है उसमें एक इंस्पेक्टर और 30 कॉन्स्टेबल मौजूद हैं। अतीक अहमद पर इल्जाम यही है कि उसने ही उमेश पाल हत्याकांड की सारी स्क्रिप्ट लिखवाई और वही इस शूटआउट का मास्टरमाइंड है। लेकिन साबरमती जेल से बाहर निकलकर यूपी पुलिस की गाड़ी पर सवार होते वक्त इसी माफिया डॉन की आंखों में दहशत नज़र आई। उसके हलक में आवाज अटक रही थी। 
वैसे बीते 15 दिनों के दौरान अतीक की ये दूसरी बार गुजरात से यूपी तक की यात्रा है जो उसे यूपी पुलिस  ट्रक में बैठकर करनी पड़ रही है। पिछली बार जब उसे यूपी लाया जा रहा था तब उसने कहा था कि ये पुलिसवाले कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारने की फिराक में हैं।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का ये काफिला करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार की शाम करीब 6 बजे के आस पास प्रयागराज पहुँचेगा। प्रयागराज की कोर्ट में अतीक अहमद को उमेशपाल हत्याकांड के सिलसिले में पेश किया जाएगा।  
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp