दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मृतक की मां की शिकायत पर तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ हत्या के मामले में रिपोर्ट लिखी गई है. इस एफआईआर में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पर अंकित गुर्जर से 1 लाख रुपये मांगे जाने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया गया है.
गैंगस्टर अंकित गुर्जर मौत मामले में डिप्टी जेलर पर हत्या की FIR, 1 लाख रुपये मांगने का भी आरोप
In gangster Ankit Gurjar death case, FIR against deputy jailer for murder, also accused of demanding Rs 1 lakh
ADVERTISEMENT
10 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
हालांकि, इन आरोपों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पूरे मामले की दिल्ली के हरिनगर थाने की पुलिस जांच कर रही है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह को ब्लंट फोर्स मल्टीपल इंजरी बताई गई है. यानी अंकित गुर्जर की मौत कई बार किए गए हमले से हुए घाव की वजह से हुई.
ADVERTISEMENT
4 अगस्त की सुबह आई थी मौत की ख़बर
बता दें कि अंकित गुर्जर की 4 अगस्त की सुबह तिहाड़ जेल से मौत की खबर सामने आई थी. उस समय ये दावा किया गया था कि दो अन्य कैदियों ने अंकित की जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, 3 अगस्त की रात में तिहाड़ जेल से बाहर आए कैदी गौरव ने इस पूरे केस में सनसनीखेज दावा किया.
कैदी ने दावा किया था कि जब ये सबकुछ हो रहा था तो मैं भी वहीं मौजूद था. अंकित के थप्पड़ मारने के बाद पुलिस अधिकारी नरेंद्र मीणा गुस्से में चले गए थे. कुछ देर बाद ही तिहाड़ जेल की सुरक्षा में तैनात रहने वाले 30-35 जवान वहां पहुंचे.
इनके साथ डिप्टी सुपरिटेंडेंट भी थे. इसके बाद सभी ने मिलकर बैरक में ही अंकित गुर्जर पर लाठी-चार्ज कर दिया था. इस पिटाई में अंकित बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था. इस बारे में कैदी ने अंकित गुर्जर के भाई को फोन पर 3 अगस्त की रात में ही जानकारी दे दी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को भी फोन पर सूचना दी गई थी.
अब इस मामले में अंकित गुर्जर की मां गीता देवी ने हरि नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इन्होंने एफआईआर में दावा किया है कि जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरेंद्र मीणा और उनके कई साथियों ने मिलकर मेरे बेटे अंकित गुर्जर की हत्या की है. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
पीएम रिपोर्ट में मिले गहरे घाव के सबूत
इसी एफआईआर में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि अंकित गुर्जर को बुरी तरह से मारा गया था. इसीलिए उसके सिर पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे. परिजनों का आरोप है कि सिर्फ दो कैदी इतनी बुरी तरह से पिटाई नहीं कर सकते जिससे अंकित के शरीर पर दर्जनों जगह लाल और गहरे नीले निशान पड़ जाए.
सिर और इसके आसपास किसी भारी वस्तु से कई बार हमला किया गया था. इसी वजह से मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरी का भी जिक्र किया गया है और इसी को मौत की वजह बताई गई है. इसलिए परिवार ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT