महाराष्ट्र के चंद्रपुर में गैंगवार, गैंगस्टर हाजी सरवर की गोली मारकर हत्या, पुराने दोस्त ने सीने में उतार दीं दर्जनों गोलियां

हाजी सरवर पर हथियारबंद हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब वो होटल में बैठा था तभी अचानक पांच लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पांचों बदमाशों ने गैंगस्टर हाजी सरवर को मिनटों में मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सरवर के पुराने साथी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।

CrimeTak

14 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 15 2024 10:02 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हाजी सरवर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

point

आपसी रंजिश में दोस्त ने किया हमला

point

महाराष्ट्र के नामी गैंगस्टरों में एक था हाजी

चंद्रपुर से विकास राजूरकर की रिपोर्ट

Gangwar: महाराष्ट्र के चंद्रपुर इलाका मंगलवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोलियों की गूंज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ये हमला इलाके के कुख्यात गैंगस्टर हाजी सरवर पर किया गया था। बताया जा रहा है कि हाजी सरवर पर हथियारबंद हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब वो होटल में बैठा था तभी अचानक पांच लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पांचों बदमाशों ने गैंगस्टर हाजी सरवर को मिनटों में मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सरवर के पुराने साथी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। हैरानी की बात ये है कि घटना के आधे घंटे बाद ही आरोपियों ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

और पढ़ें...

गैंगवार से जिले में मची खलबली

कुख्यात गुंडे हाजी सरवर की मंगलवार शाम 4 बजे उस समय हत्या कर दी गई जब वह चंद्रपुर शहर के बिनबा गेट इलाके में होटल शाही दरबार में अपने साथियों के साथ पहुंचा था। पांच लोग अचानक होटल में आये और एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलीबारी की और साथ ही धारदार हथियारों से हमला भी किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हाजी सरवर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में हाजी का शिवा नामक सहकर्मी घायल हो गया।  घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी पुलिस की जांच शुरु ही हुई थी कि आधे घंटे के अंदर इस घटना के सभी पांच आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

महाराष्ट्र के नामी गैंगस्टरों में एक था हाजी

उधर, हाजी सरवर का शव जैसे ही जिला सामान्य अस्पताल पहुंचा तो उसके समर्थक व परिजन असपताल में जमा होने लगे। जिला सामान्य अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने फिलहाल कुल चार देशी हथियार बरामद किये हैं। अफसरों के मुताबिक हमले की साजिश रचने वाले का गैंगस्टर का नाम समीर शेख है। समीर शेख 2009 से 2016 के बीच गैंगस्टर हाजी का विश्वासपात्र गुर्गा था।

दिनदहाड़े गोलियों से भूना

लेकिन बाद में दोनों को मकोका के तहत जेल में भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसे और कुछ अन्य पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद हो गया। यह जानकारी सामने आ रही है कि दोनों के बीच सुलह कराने के लिए हाल ही में नागपुर में एक बैठक भी हुई थी। इसी बीच आरोपी समीर शेख को कही से पता लगा कि उसके साथ कई लेन-देन में आर्थिक धोखाधड़ी हुई है। यहीं से समीर ने हाजी सरवर की हत्या की साजिश रचना शुरु कर दिया। जैसे ही समीर और साथियों को मंगलवार को मौका मिला उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

राजनीति में आने की तैयारी में था हाजी सरवर

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इस साजिश में और कितने लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र के सबसे बड़े 15 गैंगस्टरों में से हाजी सरवर शेख एक गैंगस्टर था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे, उसके खिलाफ मकोका कानून के तहत भी कार्रवाई की गई थी। आपराधिक क्षेत्र से बाहर निकलकर राजनीतिक क्षेत्र में जाने की फिराक में था हाजी यह भी जानकारी मिल रही है कि, जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से हाजी सरवर शेख आपराधिक दुनिया से बाहर निकलकर राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होने की फिराक में था।

    follow google newsfollow whatsapp