राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल पति के सामने ही उसकी पत्नी से किया गैंगरेप

gang rape reported in barmer area of rajasthan .

CrimeTak

11 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। बाड़मेर में तीन बदमाशों ने पति के सामने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला जानिए

टोल रोड पर पुलिस नदारद

पति-पत्नी बाइक पर बालोतरा से सरणु होते हुए बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान सरणु टोल से निकलते ही एक गाड़ी में बैठे चार बदमाशों ने बाइक को रोका। पहले शख्स को पीटा गया फिर एक बदमाश उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गया, लेकिन बाकी तीन बदमाश पति और पत्नी को पकड़े रहे।

पति के सामने पत्नी से किया गैंगरेप

इसके बाद तीन बदमाशों ने महिला के पति को जमकर पीटा फिर जबरन दोनों को गाड़ी में बैठाया और किही सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद तीनों बदमाश ने बारी-बारी से महिला के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। दोनों ने बदमाशों से बचने की काफी गुहार लगाई लेकिन उन्होंने उन पर रहम नहीं किया। बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का बयान

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए उप अधीक्षक शुभकरण के बताया कि मंगलवार को पति और पत्नी बाइक पर बैठकर बालोतरा से बाड़मेर आ रहे थे. इसी दौरान टोल नाका निकलने के बाद एक इको गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया। पहले पत्नी के सामने पति से मारपीट की और उसके बाद दोनों को इको गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां पर पति के सामने ही तीनों लड़कों ने बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप किया। फिर दोनों को टोल प्लाजा के आगे छोड़ दिया। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस की लापरवाही आई सामने

बाद में हुई अलर्ट

इस मामले को लेकर पुलिस की लापरवाही सामने आ गई है। क्यों पुलिस टोल नाका रोड पर मौजूद नहीं थी ? ये जानते हुए कि उस रोड से कई लोग रोजाना निकलते है, बावजूद इसके वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने तत्काल टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई। कुछ ही घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। गैंगरेप के बाद महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसका अस्पाताल में इलाज चल रहा है और पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp