नोएडा में सोशल मीडिया पर की दोस्ती, युवती से किया रेप, केस दर्ज

UP Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अपना धर्म छुपाकर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उससे बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 16 2023 6:20 PM)

follow google news

UP Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अपना धर्म छुपाकर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उससे बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेक्टर-39 थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने महिला की तहरीर के आधार पर बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर पीड़िता से मित्रता की और स्वयं को हिन्दू बताकर संबंध को आगे बढ़ाया और उसके साथ बलात्कार किया।

खुद को हिन्दू बताकर बनाए संबंध 

सिंह ने बताया कि पीड़िता को आरोपी के मुसलमान होने की जानकारी मिलने के बाद उसने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी वसीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस दल गठित किए गए हैं। सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

फोन उठाते ही दूसरी ओर मौजूद महिला फौरन निर्वस्त्र हो गई 

वहीं, एक अन्य घटना में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर एक व्यक्ति से ठगी को लेकर मामला दर्ज किया है। सेक्टर-39 थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी बंसराज चौहान ने मंगलवार की रात पुलिस में शिकायत दी। सिंह ने कहा कि चौहान ने तहरीर में कहा है कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया और फोन उठाते ही दूसरी ओर मौजूद महिला फौरन निर्वस्त्र हो गई और सारी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। तहरीर के आधार पर सिंह ने बताया कि मामले के आरोपी चौहान को ब्लैकमेल करके उनसे 3,93,000 रुपए ठग चुके हैं और अधिक धनराशि मांग रहे हैं। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp