नोएडा में सोसायटी के सुरक्षाकर्मी से चार लोगों ने की मारपीट

नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के तहत आने वाली गुलशन ईकबाना सोसायटी के पास चार लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

14 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 14 2023 11:45 AM)

follow google news

Noida News : नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के तहत आने वाली गुलशन ईकबाना सोसायटी के पास चार लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

सेक्टर-142 के थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि यतेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप, मनोज, मोहित और परविंदर ने उसके साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि एक्स-रे के दौरान पता चला कि सिंह के हाथ की हड्डी टूट गयी है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि वह जिस सोसायटी में काम करता है, वहां पर ये लोग आते-जाते हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वह सोसायटी में जाते समय ज्यादा रोक-टोक करता है।

कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp