अपने ही साथी के हाथों मारे गए CRPF के चार जवान, स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि

त्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के लिंगमपल्ली में कल अपने ही साथी के हाथों मारे गए CRPF चारों जवानों के शव जगदलपुर के 80 वीं बटालियन के कैंपस में लाए गए

CrimeTak

09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के लिंगमपल्ली में कल अपने ही साथी के हाथों मारे गए CRPF चारों जवानों के शव जगदलपुर के 80 वीं बटालियन के कैंपस में लाए गए. यहां श्रद्धांजलि के बाद चारों के पार्थिव शरीर उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिये गए. इन जवानों को इनके साथी जवान रितेश रंजन ने गोली मार दी थी. रिेतेश अब पुलिस गिरफ्त में है.(रिपोर्ट- विनोद कुशवाह-जगदलपुर)

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगमपल्ली में कल अपने ही साथी के हाथों मारे गए CRPF चारों जवानों के शव जगदलपुर के 80 वीं बटालियन लाए गए. यहां श्रद्धांजलि के बाद चारों के पार्थिव शरीर उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिये गए. इन जवानों को इनके साथी जवान ने गोली मार दी थी.

    follow google newsfollow whatsapp