पंजाब के 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल का निधन, आखिरी चुनाव में जिंदगी की मिली थी पहली चुनावी हार

former Punjab CM Parkash Singh Badal passes away पंजाब के सीएम रह चुके प्रकाश सिंह की मौत.

former Punjab CM Parkash Singh Badal passes away

former Punjab CM Parkash Singh Badal passes away

25 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 25 2023 9:33 PM)

follow google news

Punjab News : पंजाब के पूर्व  सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal Passes Away) का निधन हो गया है. वो 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत काफी खराब होने पर उन्हें मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी उम्र 95 साल थी. 

Prakash Singh Badal News : Photo : India Today

आखिरी चुनाव में जिंदगी की पहली चुनावी हार हुई थी

Prakash Singh Badal News : प्रकाश सिंह बादल ने राजनीति की शुरुआत साल 1947 से की थी. यानी देश जब आजाद हुआ तभी प्रकाश सिंह बादल राजनीति में आए थे. शुरुआत उनकी सरपंच चुनाव से हुई. चुनाव लड़े और जीते. उस समय देश में सबसे कम उम्र के सरपंच बने थे. इसके ठीक 10 साल बाद यानी 1957 में उन्होंने विधान सभा चुनाव लड़ा. विधानसभा चुनाव भी जीत गए. 1969 में दोबारा चुनाव लड़े और फिर जीते. कहते हैं कि साल 1969 से 1970 तक वो पंचायत राज, पशुपालन और डेयरी जैसे मंत्रालयों के मंत्री रहे. इसके बाद साल 1970 से 71, 1977-80, 1997-2002 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. वो पूरे 5 बार पंजाब के सीएम रहे थे. जब मोरारजी देसाई पीएम थे तब प्रकाश सिंह बादल सांसद भी चुने गए थे. प्रकाश सिंह बादल ने आखिरी बार साल 2022 में पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. क्योंकि उनकी उम्र काफी ज्यादा थी. बीमार भी रहने लगे थे. लेकिन सुखबीर सिंह बादल के कहने पर चुनाव लड़े. लेकिन हार का सामना करना पड़ा. राजनीति करियर में ये पहली बार मौका था जब वो आखिरी चुनाव लड़े और पहली बार हार का सामना करना पड़ा. जब 2022 में चुनाव लड़ रहे थे तो वो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार थे. 

 

    follow google newsfollow whatsapp