Former Pakistan President Pervez Musharraf : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (former Pakistan President General Pervez Musharraf) की हालत शुक्रवार को गंभीर हो गई. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हालांकि एक टीवी चैनल जीएनएन का दावा है कि परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर
Former Pakistan President Pervez Musharraf passes away: बीमारी से लड़ते हुए शुक्रवार को उनका निधन हो गया. 78 वर्षीय मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था.
ADVERTISEMENT
10 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने ऐसी सजा सुनाई. 3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT