मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह चंडीगढ़ में, ऐसे सच आया सामने

Mumbai Parambir Singh News : पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह चंडीगढ़ में मौजूद Read more crime news on crime tak

CrimeTak

24 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

मुंबई से साहिल जोशी की रिपोर्ट

Parambir Singh News : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आखिर कहां छुपे हैं. ये अब पता चल गया है. परमबीर सिंह इस समय चंडीगढ़ में है. इस बारे में आजतक के संवाददाता साहिल जोशी ने परमबीर सिंह से फोन पर बात की है.

इस दौरान परमबीर सिंह ने कहा कि, मैं चंडीगढ़ में हूं. जांच के लिए मैं जल्द ही मुंबई में आऊंगा. उन्होंने दावा किया है कि वो जांच में सहयोग करेंगे. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को लेकर कई सवाल पूछे थे. यहां तक पूछा था कि आखिर कहां छुपे हैं परमबीर सिंह. बहरहाल, अब ये पता चल गया है.

बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को राहत दी थी. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह को गिरफ्तार नही किया जाएगा। कोर्ट में अपने आदेश में कहा कि परमबीर ने वकील ने कहा कि वो देश में ही है। कोर्ट ने बात को रिकॉर्ड पर लिया जिसमेँ परमबीर ने कहा कि वो देश में ही है। कोर्ट ने परमबीर की याचिका पर नोटिस जारी किया।

6 दिसंबर को अगली सुनवाई

इस केस में अब 6 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। परमबीर के वकील ने कहा कि मैं सीबीआई कोर्ट के समक्ष पेश होना चाहता हूँ। लेकिन मुझे संरक्षण दे। 6 केस मेरे खिलाफ दर्ज है। इस लिए मुझे संरक्षण दिया जाए।

वकील ने गड्ढे से बाहर आने का किया था जिक्र

इससे पहले, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछे थे. अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछा आप कहां हैं? क्या आप देश में हैं? या देश से बाहर हैं? सुप्रीम कोर्ट ने वकील से कहा कि 22 नवंबर को बताएं कि परमबीर कहां हैं। परमबीर सिंह की ओर से कहा गया कि अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाउंगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp