प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

Daylight Robbery in Pragati Maidan Tunnel : प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक के दम पर लूटपाट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 Pragati Maidan Tunnel Loot

Pragati Maidan Tunnel Loot

27 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 27 2023 12:15 PM)

follow google news

Daylight Robbery in Pragati Maidan Tunnel : प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक के दम पर लूटपाट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर लगभग दो लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे। पिछले शनिवार को लूट की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, तब दोनों नकद की आपूर्ति करने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Pragati Maidan Tunnel Robbery : प्रगति मैदान लूटपाट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि लूट का ये मामला लाखों रुपए का है, जब कि शुरुआत में पुलिस की तरफ ये कहा गया है कि ये मामला डेढ़ से दो लाख रुपए की लूट का है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को लगता है कि ये रुपया हवाला का है। ऐसे में इस संबंध में भी जांच की जा रही है। साथ-साथ ये भी पता चला है कि आरोपियों के बीच बुराड़ी इलाके में लूट की रकम के बंटवारे को लेकर भी विवाद हुआ था। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इस मामले में एक आरोपी को जख्मी हालत में जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया था। कुछ आरोपियों को तो पुलिस ने हिरासत में ले रखा है, लेकिन अभी पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। अब इसके पीछे उनका क्या मकसद है?  इसको लेकर तरह-तरह के कायस लगाए जा रहे हैं।

ये वाक्या 24 जून का है। पटेल साजन कुमार, जो ओमिया एंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने इस बाबत तिलक मार्ग थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ डिलीवरी करने के लिए गुड़गांव जा रहे थे। उनके पास एक बैग था, जिसमें कैश था।

साजन कुमान ने लाल किला से एक ओला कैब किराए पर ली और रिंग रोड पर गुड़गांव जाते समय, जब वे सुरंग में दाखिल हुए, तो दो मोटरसाइकिलों पर 4 लोगों ने कैब रोकी और उनका बैग लूट लिया। पीड़ित के मुताबिक, इसमें करीब 2 लाख रुपये थे। बदमाशों के पास बंदूक थी। इस सिलसिले में पुलिस ने धारा 397/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp