पहले जीजा, फिर भाई और दोस्तों ने किया रेप, बाद में बंगाल के रेड लाइट एरिया में बेचा

पहले जीजा, फिर भाई और दोस्तों ने किया रेप, बाद में बंगाल के रेड लाइट एरिया में बेचा

CrimeTak

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Crime News in Hindi: राजस्थान के धौलपुर में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया हैं जहां एक जीजा ने अपनी नाबालिग साली को हवस का शिकार बना लिया. आरोपी जीजा ने 16 साल की नाबालिग साली का रेप किया और उसके बाद उसके भाई, बेटे और दोस्तों ने भी उससे दरिंदगी की.

इसके बाद भी आरोपी जीजा का मन नहीं भरा तो उसने नाबालिग साली को जिस्मफरोशी के लिए बेच दिया. मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का हैं, जहां 16 साल की लड़की के साथ यह घटना हुई है.नाबालिग ने गैंग रेप का आरोप अपने जीजा और उसके छोटे भाई, बेटा और दोस्तों पर लगाया है. इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उससे देह व्यापार भी करवाया गया.

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि साल 2020 में उसके पिता को किसी मामले में जेल की सजा हो गई. इसके बाद नाबालिग के भरण पोषण की जिम्मेदारी लेते हुए उसके जीजा और बड़ी बहन अपने घर लेकर चले गए. पीड़ित नाबालिग लड़की ने कहा कि घर  पहुंचने के बाद उसके जीजा की नियत बिगड़ने लगी. 

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक दिन जीजा ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दे दिया है. साथ ही जीजा के छोटे भाई और पुत्र ने भी उसके बाद दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने कहा कि इसके बाद डरा धमका कर, जीजा और उसका छोटा भाई और उनका बेटा जबरन उससे लगातार रेप करता रहा. इसके बाद सभी लोग कोलकाता चले गए जहां  जीजा,उसके भाई और बेटे के साथ दोस्तों ने फिर गैंगरेप किया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और डराया-धमकाया जाता था. पीड़िता ने थाने में बताया कि इसके बाद  आरोपी जीजा उसे कोलकाता के रेड लाइट एरिया में देह व्यापार के धंधे में छोड़कर आ गया. 

जब पीड़ित नाबालिग का पिता जेल से छूटकर अपने घर आया तो उसने अपनी बड़ी बेटी से संपर्क किया जिसके बाद पीड़िता को पिता के जेल से छूटने की जानकारी  मिली. वो देह व्यापार के चंगुल से निकल कर कोलकाता से धौलपुर पहुंच गई. धौलपुर पहुंच कर पीड़िता ने पिता को पूरी कहानी बताई. नाबालिग बेटी से रेप की जानकारी होने पर पिता के होश उड़ गए. इसके बाद बुधवार की देर शाम पिता अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर महिला पुलिस थाने पहुंचे और सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp