हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली के पीतमपुरा के मकान में इस वजह से लगी थी आग, अब तक 6 लोगों की मौत
Delhi Pitampura Fire: पीतमपुरा में एक मकान में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Delhi Pitampura Fire
19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 10:50 AM)
Delhi Pitampura Fire: पीतमपुरा में एक मकान में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। जांच में पता चला है कि जिस मकान में आग लगी थी, उसमें आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है।
ADVERTISEMENT
हालांकि आसपास के लोगों के मुताबिक पहली मंजिल पर रहने वाले ब्लोअर हीटर से कपड़े सुखा रहे थे और ब्लोअर ऑन करके घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अचानक से आग लगी। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
घर के अपर ग्राउंड और पहली मंजिल पर मकान मालिक रहते हैं, लेकिन वो लोग घर में नहीं थे। दूसरी मंजिल पर जो रहते थे, उन्हें जब तक कुछ समझ आया तब तक देर हो चुकी थी। घर में धुआं फैल गया था और सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार के लोगों का दम घुट गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर को फोन किया। फायर की तकरीबन 1 दर्जन गाडियां मौके पर पहुंची। फायर विभाग में सबसे पहले आग को बुझाया और उसके बाद जब फायर कर्मी घर के अंदर पहुंचे तो उन्हें मकान के सेकेंड फ्लोर पर पहले तीन लोग बेहोश मिले। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। इसके बाद दो लोग और मिले, जो कमरे में बेहोश पड़े थे और फिर एक और बुजुर्ग बेहोश मिले।
सभी को एम्बुलेंस के जरिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 को मृत घोषित कर दिया गया। वही 1 घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक लोग किराएदार थे। जानकारी के मुताबिक, यह मकान सुभाष गुप्ता का है। सुभाष गुप्ता की स्टील की फैक्ट्री है, जिस वक्त यह हादसा हुआ, सुभाष गुप्ता अपनी फैक्ट्री में थे और परिवार में शादी होने की वजह से इनका बेटा मुंबई गया हुआ था।
इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें फायर की उस रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह पता चलेगा कि आग किन कारणों से लगी थी और जो बयान पड़ोसी पड़ोसी दे रहे हैं, उसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। डीसीपी जितेंद्र मीणा के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। उसके बाद साफ होगा की आग कैसे लगी?
ADVERTISEMENT