महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में FIR दर्ज आईपीसी की धारा 306 के तहत FIR दर्ज आनंद गिरि को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

FIR registered in the death of Mahant Narendra Giri FIR registered under section 306 of IPC Police detained Anand Giri, interrogation continues

CrimeTak

21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस सिलसिले में आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इसके अलावा अब तक 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को भी हिरासत में ले लिया है।

FIR दर्ज, हिरासत में तीन लोग

फिलहाल प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 306 के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है। आनंद गिरि के खिलाफ एफआईआर नामजद की गई। उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पार्थिव शरीर डीप फ्रीजर में रखा है। सुबह 11 :30 पर लोगों के दर्शनों के लिए शव रखा जाएगा।

महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसके बाद 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.। इस बीच महंत गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह प्रयागराज जाएंगे। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह प्रयागराज जाएंगे और महंत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उन्नाव में अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और महंत नरेंद्र गिरि की अंत्येष्टि में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उन्होंने बुधवार (22 सितंबर) को चित्रकूट के सरकारी कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है। इनके अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।

CBI जांच की उठी मांग

इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की जांच सीबीआई की मांग की है और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश के हवाले से पूरे मामले पर कहा कि हम अभी बयान दर्ज कर रहे हैं। फील्ड यूनिट फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है। हम निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

    follow google newsfollow whatsapp