मूवी में भगवान राम को मांसाहारी कहने पर एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज

बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं

Crime Tak

Crime Tak

10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 5:35 PM)

follow google news

FIR Against Nayanthara: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म 'अन्नपूर्णी' पर भगवान श्री राम का अपमान करने और हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

फिल्म को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज कराई गई है. मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हिंदू संगठन ने फिल्म के मेकर्स और पूरी स्टारकास्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिल्म पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगा था

हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जो हिंदू धर्म के पूज्य मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का अपमान करते हैं. फिल्म में भगवान राम के खिलाफ की गई टिप्पणियों से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके अलावा फिल्म में लव जिहाद को भी दिखाया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp