Crime News Hindi: चंद पैसों की खातिर! 3 महीने में 7 बार हुआ बेटी का सौदा

चंद पैसों की खातिर! 3 महीने में 7 बार हुआ बेटी का सौदा, मामले में बच्ची के पिता सहित 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी, Get the latest crime news Hindi, crime stories and videos on CrimeTak.in

CrimeTak

01 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Latest crime news: ये मामला दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश का है जहां एक बच्ची को एक बार नहीं बल्की तीन तीन बार बेचा गया। मामला दरअसल गनलैयापेट में मजदूरी करने वाले एक परिवार का है इस परिवार में तीन बेटियां है, और पिता मेदाबलिमी मनोज को शराब की लत है। उसे जो भी पैसे मिलते हैं वो उसे नशे में उड़ा देता है। ज़ाहिर है ऐसे में उसके लिए तीन बेटियों को पाल पाना मुश्किल हो रहा था। लिहाजा उसने पैसे की कमी की वजह से अपनी 3 महीने की मासूम बच्ची को तेलंगाना के नलगोंडा की एक महिला को 70,000 रुपये में बेच दिया।

Crime story in Hindi: इस बात की जानकारी मनोज ने अपने परिवार को नहीं दी, ज़ाहिर है इस बात से बेखबर घरवालों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, इस संजीदा मामले को देखते हुए बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरु कर दी। जांच में पता चला कि बच्ची को उसके पिता ने ही पैसों के लिए बेंच दिया था, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, नलगोंडा की जिस महिला को बच्ची 70 हज़ार में मिली थी उसने एक दूसरी महिला को उसे 1.20 लाख रुपये में आगे बेच दिया। इसके बाद उसे हैदराबाद के दिलशुक नगर में एक महिला को 1.80 लाख रुपये में भेंजा गया।

Crime News in Hindi: फिर दिलशुक नगर की महिला ने इसे नारायणगुड़ा की एक महिला को 1.90 लाख रुपये में बेचा, इस तरह करते करते बच्ची 7 अलग अलग लोगों के पास पहुंची और सात बार उसका सौदा हुआ। 1.90 लाख रुपये से 2 लाख रुपये, 2 लाख से 2.20 लाख रुपये और आखिर में 2.20 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये। हालांकि ये तमाम सौदे किसी रैकट के ज़रिए नहीं हुए बल्कि ज़्यादा पैसा कमाने की नीयत से हुए, फिलहाल इस मामले में बच्ची के पिता सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp