'सन ऑफ मल्लाह' के पिता की हत्या, घर में खून से तरबतर मिली लाश, कई अंगों को बेरहमी से काटा गया, चोरी या रंजिश?

Murder Of VIP chief Mukesh Sahani’s father: बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टी वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में उनके ही घर में हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने शुरुआत में शक जाहिर किया है कि चोरी के इरादे से घुसे कुछ लोगों ने विरोध करने पर मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी लेकिन जिस तरह से हत्या की गई है उससे आपसी रंजिश का भी अंदेशा हो रहा है। जांच के लिए पुलिस की एसआईटी बना दी गई है।

CrimeTak

• 11:15 AM • 16 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

घर में घुसकर बेरहमी से की गई हत्या

point

पुलिस को चोरी के साथ साथ आपसी रंजिश का शक

point

हत्या की जांच के लिए SIT गठित की गई

Darbhanga, Bihar: विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP पार्टी के मुखिया और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। खुलासा हुआ है कि ये हत्या तेजधार हथियार से उस वक्त की गई जब जीत सहनी घर पर अकेले थे। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव उनके ही घर पर बहुत बुरी हालत में बरामद किया गया है।

चोरी या फिर रंजिश?

घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है। जिस कमरे में जीतन सहनी का शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ था। पूरे इलाके में हत्या की इस वारदात के खुलासे के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि शव के चारों तरफ खून भी बिखरा पड़ा हुआ था जो कई सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि कई अंगों को काटा गया है। जिससे इस बात पर भी शक हो रहा है कि हो न हो ये हत्या किसी आपसी रंजिश के चक्कर में की गई हो। 

पुलिस ने जांच के लिए गठित की SIT

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। दरभंगा के एसपी देहात की अगुवाई में एसआईटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि दरभंगा के सुपौल बाजार में मुकेश सहनी का खानदानी मकान है। घर पर उनके पिता जीतन अकेले ही रहते थे। मुकेश सहनी की मां का निधन बहुत पहले हो गया था। पुलिस के मुताबिक, पहली नज़र में ऐसा लगता है कि बीती रात चोर शायद चोरी के इरादे से घर में घुसे और जीतन सहनी के विरोध करने पर हमलावरों ने तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। 

बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के मुखिया के पिता की हत्या कर दी गई

पुलिस ने जताया चोरी का शक

बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी का कहना है कि सुबह-सुबह जानकारी मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है। मौके का मुआयना करने पर ऐसा लगा कि कोई चोरी की नीयत से घर के भीतर घुसा हो और उसने बुजुर्ग जीतन सहनी की हत्या कर दी।  बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी VIP के प्रमुख हैं। उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही इंडिया ब्लॉक में शामिल थी मगर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डील मुकेश सहनी और RJD के बीच हो गई।  

मुकेश सहनी की पहचान 'सन ऑफ मल्लाह'

मुकेश सहनी की एक पहचान 'सन ऑफ मल्लाह' के तौर पर भी है। सहनी मूलतः मल्लाह यानी निषाद की राजनीति करते हैं। जहां तक बिहार में मल्लाहों के बोट की बात है तो मल्लाहों की आबादी करीब सात फीसदी है जबकि सहनी इस समुदाय की संख्या करीब 14 प्रतिशत बताते हैं। मुकेश सहनी का चुनावों से पहले तेजस्वी यादव के साथ एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में दोनों हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे थे. वीडियो को नवरात्र में शेयर करने की वजह से जमकर बवाल हुआ था।

अपराधी जहां भी छुपा हो, ढूंढ़ निकालेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये घटना राजनीति का विषय नहीं है। मुकेश सहनी एक राजनेता है। अगर उनके पिता की हत्या हुई है तो हमें दुख है। अपराधी बच नहीं पाएगा. सरकार इस घटना के प्रति गंभीर है। इस घटना पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर है, कोई सुरक्षित नहीं है। लगातार अपराध हो रहा है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या मर्माहत करने वाली घटना है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अगर अपराधी पाताल में भी छिपा होगा तो हम उसे निकाल लेंगे और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।

    follow google newsfollow whatsapp