चार बच्चियों के बाप से कौन करेगा शादी? चारों को मार डाला,3 महीने पहले पत्नी की हुई थी कोरोना से मौत

Father killed 4 daughters in Rajasthan's Barmer

CrimeTak

19 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

दिल को कचोटने वाली ये वारदात राजस्थान के बाड़मेर की है। यहां पर एक पिता ने अपनी चार मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार डाला। वजह ये थी कि उसे लगता था कि चार बच्चियों के बाप से कौन अपनी बेटी की शादी करेगा। बच्चियों की मां की मौत तीन महीने पहले कोरोना से हो गई थी।

बाड़मेर के शिव इलाके के पोशाल नवपुरा गांव के रहने वाल 32 साल के पुरखाराम की शादी दस साल पहले पप्पू नाम की महिला से हुई थी। दस साल में पुरखाराम का परिवार बढ़ा और वो चार बेटियों का पिता बना। सबसे बड़ी बेटी जिया जो सात साल की थी, उससे छोटी पांच साल की वसुंधरा, तीन साल की हिना और सबसे छोटी डेढ़ साल की लक्ष्मी। बच्चियों की मां पप्पू को कोरोना हुआ था और जून में उसकी मौत हो गई।

पत्नी की मौत के बाद से ही पुरखाराम अपने ससुरालवालों पर साली से शादी करने का दबाव डाल रहा था। ससुरालवाले इसके लिए राजी नहीं थे क्योंकि साली का रिश्ता पक्का हो चुका था और ऐसे में वो रिश्ता तोड़ना नहीं चाहते थे।

बच्चियों के मामा देवाराम के मुताबिक उन्होंने पुरखाराम को काफी समझाया कि वो उसकी शादी किसी दूसरी जगह करा देंगे लेकिन वो सुनने को राजी ही नहीं था। वो साली से शादी करने की जिद पकड़े बैठा था।

पुरखाराम को लगने लगा था कि 4 बेटियों के बाप होने की वजह से कौन अपनी बेटी की शादी उससे करेगा, इसलिए उसने अपनी बेटियों को खत्म करने का फैसला कर लिया।

मां की मौत के बाद से ही बच्चियां ननिहाल में थीं

बच्चियों की मां की मौत के बाद ही माम देवाराम बच्चियों के पालन पोषण के लिए उन्हें अपने साथ ले गया था। चार-चार बच्चियों की जिम्मेदारी पुरखाराम नहीं संभाल पाता इस बात की खबर ससुराल वालों को थी लिहाजा वो चार बच्चियों को अपने पास रखकर पाल रहे थे।

17 सितंबर को पुरखाराम ससुराल पहुंचा और उसने फिर अपने ससुराल वालों से साली से शादी कराने की बात कही लेकिन ससुराल वालों ने फिर उसे मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर वो अपनी चारों बच्चियों को अपने साथ ले आया। बच्चियों को अपने घर लाने के बाद उन्हें पानी में जहर देकर मार दिया और खुद भी जहर पी लिया।

पिता पर भरोसा था उसके हाथों से आराम से ज़हर पी रही थी बेटियां

पुलिस के मुताबिक पुरखाराम ने सभी बच्चियों को दवा देने के नाम पर जहर दिया। मासूम बच्चियां जिनकी मां पहले ही उन्हें छोड़कर जा चुकी थीं अपने पिता के ही साए को दुनिया में सबसे महफूज समझती थीं।

उन्होंने पिता के हाथों जहर पीने से पहले उफ्फ तक नहीं की। नरपति सिंह ने पहले जिया, वसुंधरा और हिना को जहर दिया और उन्हें घर में ही बने एक छोटे कुएं में डाल दिया।

इसके बाद उसने डेढ़ साल की लक्ष्मी को पानी में मिलाकर जहर पिलाया और खुद भी जहर पीने के बाद बच्ची को लेकर घर में ही बने कुंए में कूद गया।

पुरखाराम को पानी में कूदते हुए गांववालों ने देख लिया और वक्त रहते उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया लेकिन चार बच्चियों की जहर और पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।

    follow google newsfollow whatsapp