Video : रिश्वत की रकम जब मुंह में ठूंस ली...तो क्या हुआ

Faridabad : फरीदाबाद में सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही टीम ने आरोपी को पकड़ा, उसी वक्त उसने रुपए निगलने की कोशिश की।

CrimeTak

13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

सचिन गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Faridabad Viral Video : हरियाणा के फरीदाबाद में एक रिश्वतखोर की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। जैसे ही रिश्तखोर ने रकम ली, तभी विजिलेंस की टीम ने छापा कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी दौरान उसने रुपए निगलने की कोशिश की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शिकायतकर्ता शंभू नाथ के घर से रविवार देर रात किसी ने भैंस चुरा ली थी। सोमवार को शंभू नाथ इसकी शिकायत लेकर सेक्टर-3 पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

दोनों के बीच 10 हजार रुपये में बात तय हुई। इसके बाद शंभू नाथ ने पहले 4 हजार रुपये फिर 2 हजार रुपये दिए। शंभू ने सब इंस्पेक्टर से कहा कि उसके पास और रुपये नहीं हैं, लेकिन सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने उससे 4 हजार रुपये और मांगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत की।

शंभू नाथ 4 हजार रुपये लेकर उस जगह पहुंचा जहां सब इंस्पेक्टर ने उसे बुलाया था। जैसे ही शंभू नाथ ने सब इंस्पेक्टर को 4 हजार पकड़े, तभी विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया।

कांग्रेस नेता गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp