होटल में चल रही थी कमेटी की मीटिंग पुलिस ने रेड की तो कमरे से भागने लगी लड़कियां

Faridabad police raid on prostitution racket

CrimeTak

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

कमेटी के बारे में तो आपने सुना ही होगा जहां पर लोग जमा होकर हर महीने कुछ पैसे डालते हैं । हर महीने एक ड्रा निकलता है और ड्रा जीतने वाले को एक बार में ही अपनी सारी रकम मिल जाती है। कमेटियों का चलन दिल्ली-एनसीआर में काफी ज़्यादा है। लगभग हर सोसायटी में लोगों ने पैसों की बचत के लिए कमेटी बना रखी है। हालांकि फरीदाबाद में जब एक कमेटी पर पुलिस की रेड पड़ी तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फरीदाबाद पुलिस को खबर मिली थी कि फरीदाबाद के NIT इलाके के एक होटल में काफी लोगों की भीड़ जमा है। कोरोना के इस माहौल में पुलिस ने होटल मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि अपने होटल में किसी भी तरह का मजमा ना लगाएं।

ऐसी किसी सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। सूचना पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची। हालांकि वहां की तस्वीरें देखकर पुलिस खुद दंग रह गई। जिसे एक कमेटी की मीटिंग बताया जा रहा था वहां पर तो शराब और शबाब की पूरी पार्टी चल रही थी।

टेबलों पर शराब की बोतलें सजी हुईं थी। कमेटी मीटिंग में हिस्सा लेने आए लोग नशे में झूम रहे थे। इसके बाद पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी लेना शुरु किया। जब तलाशी शुरु हुई तो होटल के अलग-अलग कमरों से पुलिस को कई पुरुष और महिलाएं आप्पतिजनक हालत में मिले। कुल मिलाकर जिस्मफरोशी और दुसरे अपराध के आरोप में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 14 युवतियां थीं।

पुलिस ने IPC की अलग-अलग धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कानूनी कार्रवाई कर रही है। तफ्तीश में सामने आया है कि युवतियों को जिस्मफ़रोशी के मकसद से फरीदाबाद के NIT इलाके में बने होटल DA URBAN में बुलाया गया था।

पुलिस के मुताबिक यहां लॉटरी-कमेटी की पार्टी चल रही थी, जिसमें एनसीआर से इन युवतियो को बुलाया गया था । इनमें दिल्ली , नोएडा, गाजियाबाद की रहने वाली कई युवतियां शामिल हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पता कर रही है कि क्या वो पहले भी इस तरह की कमेटी पार्टियों में आ चुकी हैं।

पार्टी के आयोजकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि कमेटी के नाम पर जिस्मफरोशी कराने के पीछे उनका क्या मकसद है। क्या नए लोगों को जिस्मफरोशी के जाल में फंसाकर कमेटी का मेंबर बनाया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन के बाद जिस्मफरोशी का धंधा परवान चढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के वक़्त ऐसे अड्डे लगभग बंद हो चुके थे लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद जिस्मफरोशी के धंधेबाज एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं ।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp