मुखबिरी करने पर 30 बार चाकू से किया हमला, हुई मौत, आरोपी फरार

Faridabad Murder News: फरीदाबाद के सेक्टर 58 में बुधवार की बीती रात दो दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:15 PM)

follow google news

सचिन गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Faridabad Murder News: फरीदाबाद के सेक्टर 58 में बुधवार की बीती रात दो दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।  मृतक के परिजन उसे लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक का नाम इंद्रजीत है। मृतक इंद्रजीत के बड़े भाई नेत्रपाल डागर ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा मनीष नाम के युवक ने सूचना दी थी कि उनके भाई इंद्रजीत पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया है। सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका भाई जमीन पर पड़ा था। उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ने बताया कि इंद्रजीत पर करीब 30 बार चाकू से हमला किया गया था,  जिसके चलते उसकी मौत हुई। मृतक इंद्रजीत के भाई नेत्रपाल के मुताबिक, उस पर उनके ही गांव के रहने वाले नितेश पुत्र श्याम सिंह मोहित पुत्र कुलदीप सिंह ने चाकू से हमला किया था। इंद्रजीत नितेश और मोहित के साथ बाइक पर बैठकर उनकी दुकान पर आया था। दुकान पर आने के बाद इंद्रजीत ने उससे सिगरेट मांगी थी। जब वह सिगरेट दे रहा था तभी नितेश और मोहित ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जांच में पता चला है कि इंद्रजीत ने उनकी मुखबरी की थी जिसके चलते मोहित को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुला लिया था और आज छूटने के बाद उन्होंने इंद्रजीत पर हमला कर दिया। फिलहाल मृतक इंद्रजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इंद्रजीत गांव झाड़सेतली का रहने वाला था और उसे पर हमला करने वाले भी गांव झाड़सेतली के ही रहने वाले हैं। मृतक इंद्रजीत शादीशुदा था, जिसकी एक 10 साल की बेटी और लगभग 7 साल का बेटा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp