Faridabad Murder : डांडिया खेलते वक्त छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

Faridabad Murder : फरीदाबाद की सेक्टर 86 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया डांस का कार्यक्रम में छेड़छाड़ का विरोध करने पर शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की तस्वीर

मृतक की तस्वीर

25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 11:20 AM)

follow google news

सचिन गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Faridabad Murder : फरीदाबाद की सेक्टर 86 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया डांस का कार्यक्रम में छेड़छाड़ का विरोध करने पर शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल फरीदाबाद में सैक्टर 86 में प्रिंसेस पार्क सोसायटी है। वहां डाडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मृतक के परिजनों ने बताया डांडिया डांस के दौरान दो युवक उनकी बहन का नंबर मांग रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया गया तो दोनों युवकों ने युवती के माता-पिता के साथ उसके भाई के साथ भी धक्का-मुक्की की। 

इस दौरान युवती के पिता को धक्का लग जाने से वो नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

परिजनों की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डाडिया कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने एक युवती का हाथ टच कर दिया था। इस दौरान वो लड़की का नंबर भी मांगने लगे। इस पर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद युवती के पिता को युवकों ने धक्का दे दिया और वो नीचे गिर गए। उनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में गैर इरादतान हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp