सचिन गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Faridabad: वो शव के साथ बैठा, खाना खाया, पूरी रात शराब पी और फिर ये कर डाला? फरीदाबाद में 'श्रद्धा मर्डर' जैसा केस सामने आया
Faridabad Live in Partner Murder Case: फरीदाबाद में लिव इन पार्टनर की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
आरोपी की तस्वीर
12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 2:10 PM)
Faridabad Live in Partner Murder Case: फरीदाबाद में लिव इन पार्टनर की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पांच दिन पहले महिला पार्टनर की गला दबा कर हत्या कर दी थी और आरोपी फरार हो गया था। फरार होने से पहले आरोपी ने किसी को शक ना हो, इसके लिए शव के पास बैठकर खाना बनाया, खाया और पूरी रात बिताई।
ADVERTISEMENT
किराए के मकान में रह रही थी खूशबू!
दरअसल फरीदाबाद पुलिस को 5 अप्रैल को जीवन नगर निवासी मकान मालिक ने सूचित किया था कि उसने किरायेदार के कमरे से बहुत बदबू आ रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां ताला तोड़कर दरवाजा खोला तो एक महिला की लाश पड़ी थी, जिसकी शिनाख्त खुशबू के रूप में हुई। वो उसी मकान में किरायेदार थी। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया
मकान मालिक की शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि महिला के साथ रहने वाला शख्स वहां से फरार है। पुलिस को उसी पर संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी बाजी उर्फ मसान को बिहार फुलकिया से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बाजी ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था और मृतका खुशबू उसके साथ मजदूरी का काम करती थी।
अवैध संबंधों का मामला
पूछताछ में उसने बताया कि खुशबू के साथ वह पिछले तीन साल से रह रहा था। उसे शक था कि खुशबू की दोस्ती किसी अन्य शख्स से हो गई है। इसी के चलते उसने खुशबू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव के पास बैठ कर खाना बनाया, खाना खाया और पूरी रात शव के साथ ही रहा। अगली सुबह कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT