Bengali Film Director: भारतीय सिनेमा (Indian cinema) के फेमस डायरेक्टर (Director) तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) का निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. डायरेक्टर तरुण लंबे समय से बीमार थे. उन्हें 14 जून को कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अचानक रविवार को तरुण मजूमदार की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.
Tarun Majumdar : फेमस डायरेक्टर तरुण मजूमदार का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Tarun Majumdar died : भारतीय सिनेमा के फेमस डायरेक्टर तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इन्हें Film Fare अवॉर्ड मिल चुका है.
ADVERTISEMENT
04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
ADVERTISEMENT
तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) ने कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उन्हें अपने शानदार काम के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार (Flimfare Award) से नवाज़ा गया.1990 में उन्हें पद्मश्री (Padma Shri Award) से सम्मानित किया गया था.
ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया (social media) में सनसनी मच गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) गुरुवार को तरुण मजूमदार से मिलने अस्पताल में गई थीं. अब उनके निधन पर ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर तरुण मजूमदार के परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है
NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.
ADVERTISEMENT