स्वर्ग में आत्माओं का हो रहा है वैक्सीनेशन! ग्वालियर से 'भगवान' ने मंगाई कोरोना वैक्सीन?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक इससे व्यक्ति को वैक्सीन (vaccine) लगाने के मामला सामने आया, जिसकी मृत्यु कुछ महीने पहले ही हो गयी थी, पढ़े क्राइम न्यूज़ हिंदी में Crime Tak पर

CrimeTak

23 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

कोरोना की वैक्सीन को लेकर मिले टारगेट को पूरा करने के लिए देश में युद्ध स्तर पर कैंप लगाए गए, लेकिन क्या इसका ये मतलब है कि अधिकारी अपना काम बचाने के लिए, या कहें कि कामचोरी के चक्कर में आत्माओं को भी वैक्सीन लगा देंगे। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन देश में आत्माओं का भी वैक्सीनेशन कर दिया गया है ताकि स्वर्ग लोक में कोरोना ना फैले? आपको बता दें कि ये कारनामा के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ।

हुआ दरअसल ये कि ग्वालियर में एक ऐसे व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया जिसकी कुछ महीने पहले मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की इस करतूत से सरकार के वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर भी सवाल उठने लगा है। विनोद पाठक जो स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी हैं, उनके पिता 81 साल के शिवचरण पाठक की गैंगरीन के चलते 10 मई 2021 को मौत हो चुकी है। शिवचरन की मौत से पहले 9 अप्रैल 2021 को उनको वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई थी। रजिस्ट्रेशन के लिए बेटे विनोद का मोबाइल नंबर यूज किया गया था। शिवचरन की मौत के बाद उनका डेथ सार्टिफिकेट भी बन गया था। लेकिन 17 नवंबर 2021 को विनोद के पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आपको वैक्सीन का दूसरा डोज सफलतापूर्वक लग गया है।

ये देखकर खुद विनोद भी हैरान रह गए। इसकी जानकारी के लिए विनोद भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। उन्होंने यहां पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि वो इसकी जांच कराएंगे कि ऐसा कैसे हो गया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp