Gujarat News: गुजरात के तापी जिले में सोमवार को एक नवनिर्मित फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना वालोड तालुका के वीरपोर गांव में स्थित फलों का जूस निकालने वाली एक फैक्टरी में अपराह्न करीब 4.30 बजे हुई।
गुजरात के तापी जिले में फैक्टरी में विस्फोट, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल
Gujarat News: गुजरात के तापी जिले में सोमवार को एक नवनिर्मित फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 10:35 PM)
उन्होंने बताया कि पांच कर्मचारी फैक्टरी में मशीन स्थापित कर रहे थे, तभी उसके एक हिस्से में विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। ’’ स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मशीन का एक हिस्सा कई मीटर दूर जा गिरा।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT