Seema Haider: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट का दावा किया जा रहा है. सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही है. यह वीडियो सचिन और सीमा के बीच मारपीट के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
Fact Check: सीमा हैदर को किसने पीटा? चेहरे पर चोट के निशान, क्या पति सचिन ने कर दी मारपीट? पूरी सच्चाई
Seema Haider: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 5:05 PM)
अब आए दिन कभी न कभी किसी मामले को लेकर सीमा हैदर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब नए वीडियो में सीमा के साथ मारपीट के बाद शरीर पर कई जख्म के निशान दिखाई दे रहे हैं. सीमा रोती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
AI से बनाया गया है वीडियो, वकील का दावा
वहीं, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है. जो पाकिस्तान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है. सीमा से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है. जबकि यह बिल्कुल गलत वीडियो है.
'पूरी तरह फर्जी वीडियो'
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है, सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है. यह भी पढ़ें: 'सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान भिजवाऊंगा, और उसे जेल...' अब होगी सीमा और गुलाम हैदर के बीच कानूनी जंग!
पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स बना रहे Video
वकील एपी सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इन वीडियोज को पेश किया जा रहा है, उनमें पाकिस्तान के कुछ तथाकथित चैनल और यूट्यूबर्स शामिल हैं. सीमा और सचिन के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों के बीच में बेहद प्यार है और लड़ाई-झगड़े की संभावना है ही नहीं. इन वीडियोज के जरिए सचिन और सीमा हैदर के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने भी की पुष्टि
स्थानीय थाना पुलिस ने भी सीमा हैदर से की गई बातचीत के आधार पर बताया कि वायरल वीडियो फेक है. सीमा हैदर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई.
ADVERTISEMENT