Sar Tan Se Juda : उत्तर प्रदेश के बरेली में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है
Facebook पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को सिर तन से जुदा करने की धमकी
Life Threat to Dheerendra Shastri: बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सिर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला बरेली से सामने आया।
ADVERTISEMENT
बाबा धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर दी गई धमकी
10 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 10 2024 11:30 AM)
सोशल मीडिया पर बाबा के फॉलोअर्स
ADVERTISEMENT
आजकल बाबा बागेश्वर धाम के मठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कौन नहीं जानता। लाखों लोग हर रोज उनके प्रवचन सुनते हैं और उनके दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लंबी मशक्कत करने से भी गुरेज नहीं करते। बागेश्वर बाबा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं, जो बाबा का आशीर्वाद पाने को बेताब रहते हैं।
फेसबुक पर सिर तन से जुदा करने की धमकी
मगर अचानक एक रोज पहले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर किसी ने सिर तन से जुदा करने की धमकी दे दी। और ये बात जैसे ही उजागर हुई तो हर तरफ हंगामा मच गया। कई हिन्दूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क उठे। फेसबुक के जरिए दी गई इस धमकी में सिर तन से जुदा करने वाली बात कही गई है। इस बात के खुलासे के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क उठे। इस धमकी को लेकर बरेली के आंवला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया गया है।
पुलिस कोतवाली पर हंगामा
शिकायती पत्र के मुताबिक सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर अशोभनीय तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस वायरल वीडियो में सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है। इस वीडियो से हिंदू लोगों की बहुत भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही साथ समाज के संगठनों में काफी गुस्सा है। कई हिन्दूवादी संगठनों ने आंवला कोतवाली परिसर में ही जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। मांग भी यही है कि इस धमकी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जाए और पुलिस फौरन एक्शन में आए।
बाबा ने की थी विवादित टिप्पणी
दरअसल कुछ रोज पहले ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस्लाम धर्म को लेकर कोई विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने ऐतराज जाहिर किया था। खासतौर पर मौलाना हुसैनी ने जब अपना जोरदार ऐतराज बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के नाम जताया तो बाबा धीरेंद्र शास्त्री ये कहते हुए मांफी मांगी थी कि मेरा कोई इरादा किसी की आस्था को ठेस पहुँचाना नहीं था, अगर मेरे कहे से किसी की आस्था को ठेस पहुंची हो तो हम माफी मांगते हैं।
ADVERTISEMENT