समीर वानखेड़े डेढ़ साल में हीरो से बन गया विलेन, अब लगा 30 लाख की घड़ी चुराने का इल्जाम

Sameer Wankhede Extortion case: NCB के अफसर रहे समीर वानखेड़े को बेशक सीबीआई ने थोड़ी राहत दे दी हो मगर मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं क्योंकि अब 30 लाख की घड़ी चोरी का इल्ज़ाम लगा है।

आर्यन से वसूली के बाद अब समीर वानखेड़े पर लगा घड़ी चोरी का इल्जाम

आर्यन से वसूली के बाद अब समीर वानखेड़े पर लगा घड़ी चोरी का इल्जाम

18 May 2023 (अपडेटेड: May 18 2023 8:54 AM)

follow google news

Sameer Wankhede Extortion case : सिर्फ डेढ़ साल पुरानी बात है, मीडिया के हर तबके में और न्यूज़ चैनल की तमाम स्क्रीन पर जिस एक नाम का गुणगान होता दिखाई दे रहा था वो था नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का मुंबई जोन का जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े। उस वक़्त की खबरों और सुर्खियों को देखकर ये गुमान हो रहा था कि मुल्का का असली हीरो अगर कोई है तो समीर वानखेड़े। मगर डेढ़ साल में वक़्त और हालात ने कुछ ऐसी करवट ली कि जो चेहरा देश का सबसे बड़ा हीरो बना हुआ था वो अचानक नायकों की कतार से निकलकर खलनायकों की जमात का हिस्सा बन गया। और अब तो समीर वानखेड़े खुद हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों के चंगुल तक में फंस चुका है। 

समीर वानखेड़े पर नए नए इल्ज़ाम

30 लाख की घड़ियां चुराने का आरोप

और जबसे जांच एजेंसियों का शिकंजा समीर वानखेड़े के खिलाफ कसा, बस तभी से एक के बाद एक ऐसे खुलासे भी सामने आ गए जिसने इस शख्स के चमकदार चेहरे को बेहद दागदार साबित कर दिया है। सबसे ताजा खुलासा तो और भी ज़्यादा हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है या यूं कहें कि आरोप लगाया जा रहा है कि समीर वानखेड़े की टीम ने 30 लाख रूपये की घड़ियां तक चुराई। 

22 मई तक की मिली है राहत

वैसे समीर वानखेड़े पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI के सवालों के सामने खड़े होने वाले हैं क्योंकि सीबीआई ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इस तथाकथित काबिल अफसर रह चुके समीर वानखेड़े को शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जबरन वसूली के इल्ज़ाम में तलब किया है। और 18 मई को उसकी पेशी भी थी मगर खुलासा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली हाईकोर्ट को मौखिक तौर पर भरोसा दिया है कि 22 मई तक वो समीर वानखेड़े को तलब नहीं करेंगे। 

ब्रिटिश नागरिक का संगीन इल्जाम

सच कहा जाए तो अब समीर वानखेड़े के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन समीर वानखेड़े और उनकी टीम के खिलाफ इस बार इल्जाम समंदर लांघकर लगा है। कहा जा रहा है कि एक ब्रिटिश नागरिक ने समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर मंहगी घड़ियां छीनने का इल्ज़ाम लगाया है। 

30 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी छीनी

एक ब्रिटिश नागरिक ने आरोप लगाया है कि एक छापामारी के दौरान वानखेड़े और उसकी टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। उसी दौरान समीर के करीबी अफसर आशीष रंजन ने उसकी 30 लाख रुपये की रोलेक्स डेटोन घड़ी छीन ली थी जिसकी क़ीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। ये बात उस वक़्त सामने आई जब ड्रग्स के केस में गिरफ्तार उस ब्रिटिश नागरिक को मौके से जब्त की गई तमाम सामान की सूची मिली। उसका दावा है कि उस सूची में उस घड़ी का कोई जिक्र नहीं है जो समीर के साथी आशीष रंजन ने उससे छीनी थी। 

समीर वानखेड़े और उसकी टीम पर इल्ज़ाम

उस ब्रिटिश नागरिक का नाम करण सजनानी बताया जा रहा है जिसने आजतक के साथ बातचीच में इस बात का खुलासा किया है कि जनवरी 2021 को उसके घर पर समीर वानखेड़े और उसकी टीम ने छापा मारा था। उस वक़्त एनसीबी के पूर्व प्रमुख के साथ दो और अफसर भी मौजूद थे। जिसमें से एक केस के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर आशीष रंजन भी थे। इसके अलावा उस टीम में केपी गोसावी और सैनविले डिसूजा भी थे। ये दोनों आर्यन खान मामले में भी शामिल थे। 

समीर वानखेड़े को कोर्ट में घसीटने की धमकी

करण सजनानी ने बताया कि छापा मारने के बाद एनसीबी की उस टीम ने बहुत बदतमीजी की थी। फिर एफआईआर लिखी गई और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सजनानी का कहना है कि अगर मैं ड्रग्स के केस में बरी हो गया तो वानखेड़े को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा क्योंकि मैं उन्हें तब कोर्ट में घसीटूंगा। सजनानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक उनके कब्जे से 125 किलोग्राम मारियुआना बरामद हुई थी। जबकि सजनानी का दावा है कि उनके पास केवल 7.5 ग्राम ही ड्रग्स थी, इसके अलावा फ्लेवर्ड तंबाकू थी। 

आर्यन खान के मामले में अब समीर खान को सीबीआई के सवालों के जवाब तो देने ही होंगे

25 करोड़ की डील 18 करोड़ में पक्की, 50 लाख पेशगी

समीर वानखेड़े पहले से ही आर्यन खान के मामले में बुरी तरहसे फंसे हुए हैं। क्योंकि समीर खान पर आर्यन को फंसाने से बचाने के एवज में 25 करोड़ रुपये की डील करने का इल्ज़ाम है। आरोप में ये भी कहा गया हैकि उस 25 करोड़ की डील की पेशगी के तौर पर 50 लाख रुपये शाहरूख खान की मैनेजर ने दिए थे। और 25 करोड़ की डील 18 करोड़ में पक्की हो गई थी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp