लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर चल रहा था रंगदारी का धंधे, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने व्यापारियों को डरा धमका कर जबरन उगाही करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

पैसे वसूलने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया

पैसे वसूलने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:35 PM)

follow google news

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने व्यापारियों को डरा धमका कर जबरन उगाही करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सलमान त्यागी के इशारे पर दिल्ली के व्यापारियों को पहले फोन पर धमकाते और अगर व्यापारी बात ना सुनता तो उनके दुकानों के बाहर गोलियां चलाकर उन्हें डरा कर पैसे वसूलने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक कभी गैंगस्टर नीरज बवानिया के लिए काम करने वाला सलमान त्यागी पिछले कुछ वक्त से काला जठरी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया है. मंडोली जेल में बैठकर सलमान त्यागी उगाही का धंधा चला रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पैसे वसूलने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया

20 सितंबर की रात पश्चिमी दिल्ली में गोली चलने की दो वारदातों की शिकायतें सामने आई. पहली वारदात सुभाष नगर में जायका रेस्टोरेंट के बाहर हुई जहां पर स्कूटी पर बैठकर आए बदमाशों ने दो गोलियां चलाई और कुछ ही देर बाद थोड़ी दूर पर जाकर हैंडलूम की एक दुकान के बाहर इन्हीं बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं. इसके बाद इन व्यापारियों से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई.

जिस तरीके से सरेआम बदमाशों ने रंगदारी के लिए गोलियां चलाई थी पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई टीम बना दी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 200 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की और फिर दोनों आरोपियों की पहचान की. एक का नाम दीपांशु जबकि दूसरे का मोइनुद्दीन था. फिर पुलिस ने सुभाष नगर इलाके से ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से स्कूटी और पिस्तौल बरामद कर ली.


 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह गैंगस्टर इतने शातिर है कि युवाओं को अपनी तरफ मिलने के लिए यह उन्हें अलग-अलग तरह के प्रलोभन देते है। एक बार काम निकल जाने के बाद ये गैंगस्टर अगले युवा को अपने जाल में फांसने में जुट जाते है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp