पटना में कोलकाता की इवेंट एंकर से गैंगरेप, जबरन खिलाई गर्भ निरोधक गोलियां

Event anchor gangraped in patna

CrimeTak

19 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

देश में रेप के बढते हुए केस रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब रेप की कोई भी वारदात से हमारा सामना न हो. रेप के बढते हुए केस का शिकार हर पल कोई न कोई होता ही रहता है. और इस बार रेप की घिनौनी वारदात को एक इवेंट एकंर के साथ अंजाम दिया गया.

इवेंट एंकर कोलकाता की रहने वाली है और पटना में एक इवेंट को होस्ट करने गई थी. इवेंट के बाद पटना के नामचीन होटल में वो इस वारदात का शिकार हो गई. दरअसल वारदात 2 जुलाई देर रात की है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना होटल के ROOM NO. 512 में हुई. हालांकि पीडिता ने कोलकाता के एक थाने में ZERO FIR दर्ज कराई जिसके बाद पटना पुलिस को ये केस ट्रांसफर किया गया.

गैंगरेप का आरोप मुजफ्फरपुर के Harsh Ranjan और उसके सहयोगी Vikrant Kejriwal पर लगा है. साथ ही उन पर ये भी आरोप हैं कि इन्होने 3 जुलाई को फ्रेजर रोड पर कार में जबरन गर्भ निरोधक गोलियां भी खिलाई.

3 जुलाई को पटना जंक्शन से पीडिता ट्रेन से हावडा पहुंची और बाद में 4 जुलाई को जाधवपुर थाना मे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. आरोपियों पर IPC धारा 376 D और 506 के तहत केस दर्ज किया गया और अब बंगाल पुलिस FIR दर्ज करने के बाद इस केस को पटना के गांधी मैदान भेजा है.

गांधी मैदान थाना की SI अर्चना ने 17 जुलाई को फोन पर बात कर पीडिता के बयान दर्ज किया है. इसके बाद 29 जुलाई को पीडिता कोलकाता से पटना पहुंची और धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किये गये.

गांधी मैदान थाना की SI का दावा है कि पुलिस आरोपियों को पकडे मुजफ्फरपुर गयी थी पर अभी दोनों फरार हैं. लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp