इटावा : तेज रफ़्तार ट्रक ढाबे में घुसा, ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत, दो घायल

up Etawah news : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए।

up news : सांकेतिक फोटो

up news : सांकेतिक फोटो

17 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 17 2023 10:45 AM)

follow google news

UP News : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया। उन्होंने बताया कि इससे सूरज (32), तालिब(30), संजय कुमार (35) तथा ढाबा मालिक कुलदीप कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल निवासी राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

    follow google newsfollow whatsapp