जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

File Photo

File Photo

16 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 16 2023 11:17 AM)

follow google news

Jammu and Kashmir Baramulla : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच खबर आ रही है कि दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। 

कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है।”

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

उधर, अभी तक अनंतनाग में आतंकियों का सफाया नहीं हुआ है। सेना लगातार आपरेशन चला रही है। बुधवार को आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर में सेना के तीन सीनियर अफसरों की मौत हो गई। इनमें एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी का नाम शामिल है। दरअसल, सेना को कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सेना के ये तीनों जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर ली। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) मनप्रीत सिंह, एक कंपनी कमांडर (मेजर) आशीष धोंचक और एक जम्मू कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट की जान चली गई।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp