Elvish Yadav: एल्विश यादव से ईडी पूछताछ करना चाहती है। ई़डी ने उसे समन भेजा है। 23 जुलाई की तारीख पूछताछ के लिए मुकर्रर की गई है। इससे पहले उसके दोस्त यानी फाजिलपुरिया से ईडी की लखनऊ यूनिट ने पूछताछ की थी। ईडी ने इस सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। दरअसल, नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसे ईडी ने आधार बनाते हुए केस बनाया था।
एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
Elvish Yadav: अब एल्विश यादव से ईडी पूछताछ करना चाहती है। ई़डी ने उसे समन भेजा है।
ADVERTISEMENT
• 06:59 PM • 10 Jul 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी
ED ने भेजा समन
मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी। ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।
ADVERTISEMENT
एल्विश पर रेव पार्टियों में सांपों को मंगवाने और उनका जहर सप्लाई करने का आरोप है। ईडी ये पूछताछ करना चाहती है कि एल्विश
कहां से सांपों को मंगवाता था?
उसका जहर कैसे निकाला जाता था?
इसके साथ-साथ वो कितने में और किन-किन लोगों को सांपों का जहर बेचता था?
वो कब से ये काम कर रहा था? इससे उसने कितने रुपए कमाए? इन पैसों को वो कहां रखता था? इसका कैसे इस्तेमाल करता था? इसको लेकर नोएडा पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए थे। 1200 पेजों की चार्जशीट दाखिल की थी। सबूत के तौर पर पुलिस ने आरोपियों और एल्विश के बीच बातचीत के रिकॉर्ड, कुछ मैसेज, मनी ट्रेल समेत अन्य सबूत संलग्न किए हैं।
कहां है जहर, कहां है जहर से कमाई के पैसे, फिर कैसे होगा केस सिद्ध?
इस केस में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की है। एल्विश यादव तब विवादों में आया था, जब सापों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में उनका नाम सामने आया था। उस पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी आरोप लगा था। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। 6 दिनों के बाद उसे बेल मिल गई थी।
ADVERTISEMENT