Ayodhya to Kullu: अयोध्या से कुल्लू मनाली गए एक ही परिवार के 11 लोग अचानक लापता हो गए । इनके पास मौजूद पांचो मोबाइल एक साथ बंद हो गए। अयोध्या से चंडीगढ़ पहुंचने और वहां से कुल्लू मनाली के लिए रोडवेज बस पर बैठने की बात हुई थी । इसके बाद परिवार के एक शख्स का ये बताना कि बिलासपुर के आगे पहुंच गए हैं, यहां तक की कहानी का अंदाजा तो शायद सब आसानी से लगा लें, लेकिन इसके बाद इस कहानी की कड़ियां टूट गईं। और एक अधूरी कहानी का किस्सा सामने आया जिसके एक दो नहीं पूरे 11 किरदार गायब हैं। इसके बाद की कहानी पूरी हो पाती उससे पहले ही इस किस्से में मौजूद सभी के पास मौजूद मोबाइल बंद फोन बंद हो गई और बातचीत का सारा सिलसिला यहीं रुक गया। इस बात को अब तक दस दिन बीत गए लेकिन इतने दिनों के बाद टूटा संवाद जोड़ने की बात तो दूर रही यह भी नहीं पता कि आखिर इतने लोग अचानक गायब कहां हो गए! लिहाजा अब सब इनकी तस्वीरों को देख इनकी जिंदगी की आस संजो रहे हैं ।
तस्वीरों में जिंदगी तलाश रहा परिवार, अयोध्या से कुल्लू गए परिवार के 11 लोग अचानक लापता
missing ayodhya to kullu: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से कुल्लू रवाना हुआ एक परिवार अचानक लापता हो गया। परिवार के 11 लोगों की रहस्यमय गुमशुदगी ने सभी के होश गुम कर दिए हैं।
ADVERTISEMENT
अयोध्या से कुल्लू के लिए निकले परिवार के 11 लोग रहस्यमय तरीके से लापता
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 11:55 AM)
अयोध्या टू कुल्लू मनाली गायब होने की अनसुलझी कहानी
ADVERTISEMENT
अयोध्या के पिठला गांव के रहने वाले 62 साल के अब्दुल माजिद अपने दामाद रहबर और अपने पूरे परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहते थे। बीते जून माह में वह कुल्लू मनाली से अयोध्या के पास अपने पैतृक गांव पिठला गए थे। पिठला गांव अयोध्या से लगभग 45 किलोमीटर दूर रायबरेली रोड पर थाना कुमारगंज के पास है । अब्दुल माजिद अपने गांव में परिवार के साथ लगभग एक महीना बिताने के बाद 6 जुलाई को कुल्लू मनाली के लिए रवाना हो गए । 7 जुलाई की दोपहर बाद करीब 2:40 पर उन्होंने कुल्लू मनाली में रह रहे अपने दामाद रहबर को फोन किया और चंडीगढ़ बस स्टेशन से रोडवेज बस से आने और कुल्लू मनाली स्टेशन पर रिसीव करने के लिए मौजूद रहने की हिदायत दे दी । इसके बाद माजिद की बेटी करीना की अपने जीजा रहबर से आखिरी बार बिलासपुर के आगे पहुंचने की बात हुई । और यही आखिरी संवाद था परिवार का। यही आखरी बातचीत थी। इसके बाद इन लोगों के पास मौजूद 5 मोबाइल फोन एक साथ बंद हो गए । फोन न मिलने की वजह से माजिद का दामाद रहबर कुल्लू मनाली बस स्टेशन पर अपने परिजनों का घंटों इंतजार करता रहा। काफी तलाश के बाद भी जब इनका कोई पता नहीं चला तो उसने अयोध्या में मौजूद माजिद के परिजनों को भी उनके ना पहुंचने और उसके पहले हुई बातचीत के बारे में पूरी बात बताई।
तस्वीरों में तलाश रहे जिंदगी की आस
पिछले 10 दिनों से एक ही परिवार के 11 लोगों के गायब होने के बाद अब उनके परिजन तस्वीरों में उनकी जिंदगी की आस तलाश रहे हैं । गांव में सन्नाटा और मातम है ।आशंकाओं के बादल आंखों से बरस रहे हैं । परिजनों की आंखें हर आने जाने वालों को इस तरह निहार रही कि कोई उन्हें उनके अपनों की कोई राहत देती खबर सुना दे...। इन सभी के बीच हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में अपनों के आने की आशंका भी घरवालों को सोने नहीं दे रही है । इसकी सबसे बड़ी वजह उसी समय हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी का उफान मारता जल स्तर भी है जिसने कई गाड़ियों और जिंदगी यों को अपनी चपेट में ले लिया था।
परिजन को सता रहा है गम .…
माजिद की भाभी नूरजहां कहती हैं एक घर के ग्यारह - ग्यारह लोग... पूरा घर बर्बाद है । यह सोचने से कलेजा फट जाता है । परिवार का एक बच्चा भी होता तो कुछ तसल्ली होती। बस किसी तरह हमारे घर के लोगों की खबर लगा दीजिए तभी तसल्ली होगी । उनकी एक और रिश्तेदार जुबेदा कहती है 10 दिन हो गए हम लोग इंतजार करते रहे हैं, चिल्ला रहे हैं कुछ सूझ नहीं रहा है । 11 के 11 लोग लापता है ना फ़ोन लग रहा ना पता लग रहा क्या हो गया... अच्छे है बुरे है जिंदा है कि मर गए कोई पता नही । इसी तरह माजिद के भाई की बहू सहरुलनिशा कहती है उनके इंतजार में न दिन कट रहा है और ना रात कट रही है... क्या करूं क्या ना करूं हमारे घर के मालिक थे आज कोई नहीं रह गया है ।
अयोध्या पुलिस को गुमशुदा की तलाश
माजिद के परिवार वाले हिमाचल की व्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते उसी दौरान बहती सड़कें और सड़कों पर खड़ी बसों और छोटे वाहनों की घटनाओं से और अधिक आशंकित है । अयोध्या की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश शासन से इस बारे में संपर्क कर रहे हैं । इलाके के पुलिस अफसर आशीष निगम कहते हैं कि हम हिमाचल प्रदेश शासन से संपर्क में हैं और अयोध्या से वहां गए 11 गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं । गुमशुदा लोगों के फोटोग्राफ और डिटेल भी हमने हिमाचल प्रदेश शासन को भेजे हैं और जल्दी ही उन्होंने इस बारे में जानकारी देने का आश्वासन भी दिया है ।
ADVERTISEMENT