UP FARMER MURDER: संत कबीरनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक युवक ने पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार ने बताया कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरगदवा अंसारी गांव के निवासी किसान अब्दुल हमीद की हत्या कर दी गई।
यूपी के संत कबीरनगर में बुजुर्ग किसान की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ़्तार
UP FARMER MURDER: संत कबीरनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक युवक ने पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 11:45 PM)
फसल को लेकर विवाद
ADVERTISEMENT
किसान हमीद 65 साल के थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर गांव के रहने वाले राशिद (22) ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिन के समय अब्दुल हमीद अपनी बेटी के साथ अपना खेत देखने गए थे।
पत्थर से अब्दुल हमीद पर हमला
खेत में देखा कि धान की कुछ फसल खराब हो गई है, इसलिए फसल को नुकसान पहुंचाने के संबंध में उन्होंने राशिद से शिकायत की। राशिद और अब्दुल हमीद के बीच पुराना विवाद था, इसलिए गुस्से में आकर राशिद ने पत्थर से अब्दुल हमीद पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT