महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक मंदिर की रखवाली करने वाले बुजुर्ग दंपति की उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। वाशिम ज़िले में डवहा गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर नंगेनाथ महाराज का मंदिर है जिसकी रखवाली देशमुख दंपति करते थे। 19 सितंबर की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि घर मे बुजुर्ग दंपति की लाशें पड़ी हैं। जिले के एसपी अपनी टीम के लेकर यहां पहुंचे तो पाया कि 60 वर्षीय गजानन देशमुख की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। साथ ही उनकी 55 वर्षीय पत्नी निर्मला देशमुख की लाश भी पड़ी थी। वहां पास में एक कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली। घर की कुंडी अंदर से बन्द थी। एसपी ने बताया कि मृतक गजानन के शरीर पर जख्म के निशान हैं, जब कि उनकी पत्नी के शरीर पर कोई जख्म नहीं है लेकिन होंठों पर हल्का झाग दिखाई दिया। हालांकि उनके गले में किसी कपड़े से दबाने के सबूत मिले है।
मंदिर की रखवाली करने वाले बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध हालत में मौत पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
Elderly couple guarding the temple dies in suspicious condition Police started investigation
ADVERTISEMENT
20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
प्राथमिक तौर पर यह हत्या का मामला नज़र आता है। लाशों के पास 2 छोटी बोतलें भी पड़ी हुई थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT