बिग बॉस फेम Abdu Rozik को ED का समन, परेशानी में पड़ सकते हैं अब्दू

Abdu Rozik: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक पर एक बड़ी मुसीबत मंडरा रही है।

Abdu Rozik Summoned By ED

Abdu Rozik Summoned By ED

27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 12:25 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Abdu Rozik Summoned By ED: बिग बॉस फेम Abdu Rozik को ED ने समन भेजा है। अब्दू से पूछताछ होने वाली है। आज दोपहर 12:30 बजे अब्दू को मुंबई ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल, ईडी एक ड्रग्स केस की जांच कर रही है। जांच के सिलसिले में अब्दू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है ताकि सच सामने आ सके। गौरतलब है कि अब्दू तजाकिस्तान के नागरिक है।

अब्दू बिजनेस भी करते हैं

अब्दू सिंगिंग, एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं। अब्दू के कई देशों में रेस्टोरेंट्स हैं। बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद अब्दू ने मुंबई में भी 'बुर्गिर' नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला था। उनके इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है। आरोप है कि वो कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती है। एजेंसी अब्दू से कंपनी के बारे में पूछना चाहती है और ये भी पूछना चाहती है कि आखिर क्या उसी कंपनी ने उसके रेस्टोरेंट में पैसा लगाया था?

कौन है अब्दू?

अब्दू की नेटवर्थ करोड़ों में है। दुबई में भी अब्दू का घर है। उधर, सिंगर के वकीलों का कहना है कि अब्दू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए बुलाया गया है। अब्दू सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं। इंडियन शोज के साथ वो इंटरनेशनल शोज भी कर चुके हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp