अब ED के रडार पर AAP सांसद संजय सिंह, घर पर मारा छापा, शराब घोटाले की चार्जशीट में है नाम

ED raids AAP MP Sanjay Singh's Delhi residence: AAP सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापा मारा। दिल्ली के कथित शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम है।

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी का छापा

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी का छापा

04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 8:40 AM)

follow google news

ED RAID AAP LEADER SANJAY SINGH HOUSE: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और तेज तर्रार नेता संजय सिंह पहले से ही जांच एजेंसियों के निशाने पर थे। बुधवार यानी 4 अक्टूबर की सुबह सुबह आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के अफसरों ने संजय सिंह के दरवाजे पर दस्तक दे ही दी। सुबह से ही सांसद संजय सिंह के आवास पर छापामारी की कार्रवाई चल रही है। बताया यही जा रहा है कि संजय सिंह के खिलाफ ये कार्रवाई दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर की गई है। 

इससे पहले भी मंत्री आए रडार पर

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इस सिलसिले में जिस जिस दिल्ली सरकार के मंत्री के घर पहुँचा उन्हें सलाखों के पीछे ही पहुँचा दिया। उनमें सबसे बड़ा नाम दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है। जबकि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जा चुका है।

AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापा मारा और तलाशी ली

शराब घोटाले की चार्जशीट

खुलासा ये हुआ है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप  लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर मुलाकात की थी और वहां हुई सौदेबाजी के संजय सिंह साक्षात गवाह हैं। क्योंकि वो उस वक्त वहीं मौजूद थे। 

संजय सिंह ने ही अरविंद केजरीवाल से मिलवाया

ईडी के सामने कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में भी कहा था कि वो इस सिलसिले में सबसे पहले संजय सिंह से ही मिले थे और उसके बाद वो मनीष सिसोदिया के संपर्क में आए। जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात असल में दिल्ली में AAP नेताओं की तरफ से चुनाव के लिए फंड जुटाने की खातिर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। चार्जशीट के मुताबिक संजय सिंह के ही कहने पर कारोबार  दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में होने वाले चुनाव के सिलसिले में पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करने का प्लान बनाया था। उसी सिलसिले में फंड की खातिर ही कई रेस्त्राओं के मालिकों से बात चीत चल रही थी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उसने 32 लाख का चेक मनीष सिसोदिया को दिया था। ईडी का ये भी आरोप है कि संजय सिंह न दिशे अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया था जो एक्साइज में काफी दिनों से विचाराधीन पड़ा था। 

संजय सिंह पर चार्जशीट में ये हैं आरोप?

  • - अपनी चार्जशीट में ईडी ने संजय सिंह पर आरोप लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर संजय सिंह ने ही मुलाकात करवाई थी। 
  • - ईडी के सामने दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था। इसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया। 
  • - चार्जशीट के मुताबिक, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात करवाई। दिनेश अरोड़ा ने 32 लाख रुपये का चेक भी मनीष सिसोदिया को सौंपा। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp