कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर ED की रेड, कल दिल्ली के सीएम के सचिव और सांसद के घर हुई थी रेड

Uttarakhand Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर ED की रेड हुई है।

Harak Singh Rawat

Harak Singh Rawat

07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 7 2024 9:40 AM)

follow google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Uttarakhand Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर ED की रेड हुई है। डिफेंस कॉलोनी में हरक सिंह रावत के आवास पर सुबह-सुबह ईडी पहुँच गई। 

पता चला है कि हरक सिंह से जुड़े कुछ लोगों पर भी रेड हुई है। ये रेड फारेस्ट लैंड सकेम से जुड़ी है। 

PMLA के तहत कार्रवाई की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी की ये रेड दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में चल रही है। उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े एक घोटाला मामले में करीब एक दर्जन ठिकानों पर रेड जारी है।

इससे पहले दिल्ली में भी ईडी की रेड हुई थी। ये रेड दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एन डी गुप्ता समेत करीब 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने की थी। ये छापामारी मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की गई थी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp