Delhi CM Arvind Kejriwal News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर उनकी ही मंत्री आतिशी ने एक बड़ा दावा किया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का दावा है कि ED यानी प्रर्वतन निदेशालय आगामी 2 नवंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. आतिशी का ये भी कहना है कि INDIA गठबंधन के कई सीनियर और चर्चित नेताओं की भी गिरफ्तारी हो सकती है. उन्होंने इस दावे के साथ विपक्षी नेताओं के नामों के भी खुलासे किए हैं. इनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल के साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
क्या 2 नवंबर को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो सकते हैं? आतिशी का बड़ा दावा
Delhi CM Arvind Kejriwal : क्या ED दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरप्तार करेगी? आतिशी ने कर दिया ये बड़ा दावा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी (File Photo)
31 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 31 2023 2:55 PM)
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी को केजरीवाल से डर लगता है : आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ये भी दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. बीजी को ये पता है कि वो किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को चुनाव में हरा नहीं सकती है. इसलिए आप के सीनियर नेता निशाने पर हैं. उन्हें एक-एक कर जेल में डाला जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल को ED से मिला पहला समन
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले केस में ईडी ने 30 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा है. इससे पहले अप्रैल महीने में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की थी. उस मामले में सीबीआई ने 56 सवाल पूछे थे. इस पूछताछ के बाद केजरीवाल मीडिया के सामने आए थे और दावा किया था कि हमने सीबीआई के सारे सवालों के जवाब दिए थे. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ बचा नहीं है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत समन जारी किए गए हैं और सूत्रों के अनुसार ईडी दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी। यह पहली बार है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अप्रैल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी।
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा ‘आप’ को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबर है कि केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) वजह नहीं होगा बल्कि भाजपा के खिलाफ बोलना वजह होगा।’’ आतिशी ने कहा, ‘‘आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार और एमसीडी चुनावों में भी भाजपा को हराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं। भाजपा जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती।’’
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के संदर्भ में आतिशी ने दावा किया कि इसका केवल यही मतलब है कि भाजपा, ‘आप’ को खत्म करना चाहती है। सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में जमानत दे दी गयी है। आतिशी ने कहा, ‘‘केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अन्य नेताओं और उसके मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाएगी।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘इसके बाद वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाना बनाएंगे क्योंकि वे उन्हें हरा नहीं पाए हैं। फिर वे तेजस्वी यादव को निशाना बनाएंगे क्योंकि वे बिहार में गठबंधन नहीं तोड़ पाए हैं। फिर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को भी निशाना बनाया जाएगा।’’
आतिशी ने दोहराया कि ‘आप’ नेता जेल जाने से नहीं डरने वाले और वे अपनी अंतिम सांस तक संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे। ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने आतिशी की बातों को दोहराते हुए कहा कि विरोध के बावजूद पार्टी और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य शीर्ष नेताओं को जेल भेजने का प्रयास कर रही है। जब भी आम आदमी पार्टी को दबाने और खत्म करने की कोशिश की गयी है तो वह और मजबूत होकर उभरी है।’’ ‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने भी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि पार्टी आम आदमी के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी हमले किए गए लेकिन हम और मजबूत होकर उभरे । वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैं क्योंकि वे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने आप विधायकों के खिलाफ 170 से अधिक मामले दर्ज कर उन्हें तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहें। ‘आप’ अपने लिए नहीं बल्कि आम आदमी के लिए काम कर रही है।’’
ADVERTISEMENT