वाहन चलाते समय फोन के इस्तेमाल के कारण हुईं सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 1,040 लोग

Accident Case Due to Using Mobile during Driving: वाहन चलाते समय फोन के इस्तेमाल के कारण हुईं सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 1,040 लोग

CrimeTak

01 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Accident Case Due to Using Mobile during Driving: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं, जिनमें 1,040 लोगों की जान चली गई.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं ड्राइवर की ओर से गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं. इन हादसों में 1,040 लोगों की जान चली गई. 'भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2021' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने की वजह से हुईं, जिनमें 222 लोग काल के गाल में समा गए.

रोड एंड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की रिपोर्ट में गड्ढों (Potholes) की वजह से भी लोगों की जान जाने का जिक्र किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में सड़क पर गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं और 1,481 लोगों की मौत हो गई. वर्ष 2021 में हुई कुल सड़क दुर्घटनाओं में टू व्हीलर सवारों की मौत का हिस्सा 45.1 फीसदी था, जो सरकार की ओर से पिछले वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले साल यह सड़क दुर्घटनाओं में टू व्हीलर सवारों की मृत्यु आंकड़ा 69,635 था. 

    follow google newsfollow whatsapp