नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दिया पेशाब, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शर्मनाक हरकत

Jhansi News: सफर के दौरान सहयात्रियों पर पेशाब करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

crime tak

crime tak

07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 9:40 AM)

follow google news

Jhansi News: सफर के दौरान सहयात्रियों पर पेशाब करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक आपने हवाई जहाज में यात्रियों के पेशाब करने के मामले सुने होंगे. लेकिन इस बार ट्रेन में एक यात्री पर पेशाब करने का ऐसा मामला सामने आया है. बुधवार 4 अक्टूबर की रात मानिकपुर से दिल्ली आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में एक शराबी ने बुजुर्ग दंपत्ति पर पेशाब कर दिया. बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के बार-बार कहने के बावजूद नशे में धुत्त युवक नहीं माना. इसके बाद दोनों ने शोर मचाया, जिसके बाद टीटीई वहां पहुंचे और नशे में धुत युवक को झांसी स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी उषा खरे के साथ देर रात हरपालपुर मध्य प्रदेश से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे। वह उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच बी-3 में यात्रा कर रहे थे. कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी उसी कोच की साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर महोबा से हजरत निजामुद्दीन तक यात्रा कर रहे थे. ट्रेन झाँसी स्टेशन पहुँचने ही वाली थी कि आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

रितेश सीट से नीचे उतर कर पेशाब करने लगा

बुजुर्ग वैज्ञानिक ने बताया कि नशे में धुत रितेश सीट से उतरकर उनके ऊपर पेशाब करने लगा। उन्होंने आरोपी युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की निचली बर्थ पर पेशाब करता रहा. इसके बाद उसने शोर मचाया तो अन्य यात्री जाग गए और ट्रेन के टीटीई को सूचना दी गई। टीटीई तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना झांसी स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद आरोपी युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

झाँसी में गिरफ्तार किया गया

इस मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी रवींद्र कौशिक ने बताया कि मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिली थी. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

    follow google newsfollow whatsapp